रामगढ़: सोमवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार की अध्यक्षता में आगामी दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर शांति समिति के सदस्यों, विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सबसे पूर्व शांति समिति एवं जिला अंतर्गत विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों को इस बार कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा दुर्गा पूजा के आयोजन हेतु जारी किए गए गाइडलाइन की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी को बताया कि इस बार सार्वजनिक रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं किया जाना है, बल्कि इसके जगह लोग ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहकर, मंदिरों में अथवा जहां परंपरागत रूप से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है वहां भी केवल छोटे पंडाल का निर्माण किया जाए एवं वहां भीड़ ना इकट्ठा होने के उद्देश्य से उसे चारों तरफ से ढक दिया जाए। किसी भी परिस्थिति में एक समय में पंडाल के अंदर 7 व्यक्तियों से अधिक को अंदर रहने की अनुमति नहीं होगी एवं प्रतिमाओं का आकार भी 4 फीट से ऊंचा नहीं होगा।
कोरोना को ध्यान में रखते हुए ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा जिससे कि एक जगह पर भीड़ इकट्ठा हो। जिसमें प्रमुख रुप से किसी भी प्रकार के लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं किया जाना, सामूहिक रूप से प्रसाद या भोग का वितरण समारोह आयोजित ना किया जाना शामिल है।
बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी को बताया कि दुर्गा पूजा के आयोजन को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी एवं किसी भी व्यक्ति के द्वारा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने अथवा अफवाह फैलाने जैसे कार्यों को करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से भ्रमण कर सभी जगहों जहां पर दुर्गा पूजा के आयोजन हेतु तैयारियां की जा रही हैं कि सूची तैयार करते हुए सभी से सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया।