18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - उपायुक्त की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा से सम्बंधित बैठक आयोजित

खूंटी – उपायुक्त की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा से सम्बंधित बैठक आयोजित

उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में सामाजिक सुरक्षा से सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत संचालित पेंशन योजनाओं की समीक्षा की गई। इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के लाभुकों का NSAP पोर्टल में ऑनलाइन प्रविष्टि हेतु उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारी को दिशा-निर्देश दिए गए।
मौके पर उपायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि सिविल सर्जन से समन्वय स्थापित करते हुए चिकित्सकों की टीम को गाँव-गाँव में भेजा जाय। शिविर लगाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाये जाने चाहिए। साथ ही जिला आपूर्ति पदाधिकारी से सम्पर्क कर शिविर के माध्यम से जिन लोगों के राशन कार्ड नहीं बने हैं उनके राशन कार्ड बनाये जाय। इसी क्रम में उपायुक्त ने निर्देशित किया कि गाँव मे शिविर लगाकर लोगों को प्रधानमंत्री आवास व श्रम अधीक्षक से समन्वय स्थापित करते हुए सम्बन्धित लोगों का लेबर पंजीकरण भी कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के जिला समन्वयक द्वारा प्राशिक्षण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाना चाहिए। साथ ही इस दौरान कोविड-19 से बचाव के नियमों सामाजिक दूरी का मास्क के प्रयोग का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा निर्देश दिए कि इन माध्यमों से वैसे लोग जिन्हें जानकारी के आभाव के कारण योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्हें भी योजनाओं का लाभ पूर्ण रूप से उपलब्ध कराए जाने चाहिए। इसके लिए ग्रामीण इलाकों में सम्बन्धित अधिकारी अपनी पहुंच बनाते हुए आमलोगों से सम्पर्क कर उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के प्रयास करें।

Most Popular

Recent Comments