दिनांक 11 अक्टूबर 2020 को रांची पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन बार काउंसिल के सदस्य अब्दुल कलाम रसीदी सीपीआई के जिला सचिव कॉमरेड अजय सिंह के द्वारा सुबह 11:00 बजे कैसर कॉलोनी फातिमा मस्जिद के निकट जोड़ा तालाब बरियातू रांची में किया
गया।
इस मौके पर झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य श्री अब्दुल कलाम रशीदी ने कहा की डॉक्टर जावेद ने बहुत ही नेक कार्य किया है कि हमारे केसर कॉलोनी में एक ओरल एंड डेंटल क्लिनिक को खोला है हमारे इलाके में अच्छे दंत चिकित्सक की बहुत आवश्यकता थी और उन्होंने रांची पॉलीक्लिनिक के माध्यम से इस अभाव को पूरा किया है । इस क्षेत्र के लोग अब दांत की तकलीफ का इलाज यहां आराम से करा सकेंगे।
सीपीआई के जिला सचिव अजय सिंह ने कहा कि डॉक्टर जावेद ने बरियातू क्षेत्र के लोगों के लिए और खासकर कैसर कॉलोनी में रांची पॉलीक्लिनिक खोलकर एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। आज हमारे क्षेत्र में डॉक्टरों की सख्त आवश्यकता है। मैं आशा करता हूं कि वह इस क्लीनिक के माध्यम से जनसेवा का कार्य करेंगे। उनके उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामना करता हूं।
इस मौके पर रांची पॉलीक्लिनिक के संस्थापक और दंत चिकित्सक डॉक्टर जावेद ने कहा कि मैंने
B. D. .S , M. I .D .A पढ़ाई पूर्वांचल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस गोरखपुर में की। मुझे बहुत सारे अस्पतालों से बहुत अच्छे ऑफर मिल रहे थे। मेरी प्रारंभिक शिक्षा रांची के सेंट जेवियर स्कूल से हुई थी और वहां मुझे आदमी और औरत दूसरों के लिए बनने के लिए प्रेरित किया गया था । बचपन से ही मुझे जनसेवा करने की लालसा थी और इसीलिए मैं एक चिकित्सक बना। और अपने शहर रांची में और अपने मोहल्ले में मैंने रांची पॉलीक्लिनिक खोलने का फैसला लिया ताकि मैं अपने मोहल्ले और अपने शहर के लोगों की सेवा कर सकूं। मेरा उद्देश्य मानव सेवा करना है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां जनरल फिजिशियन और डेंटिस्ट उपलब्ध रहेंगे ताकि हम लोगों की सेवा कर सके।
इस मौके पर डॉक्टर राज वर्धन, डॉक्टर छाया, डॉक्टर चंचल ,डॉक्टर एजाज डॉक्टर आरिफ , जमील खान ,ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रदेश मेहुल मृगेंद्र, एम एस एफ के प्रदेश अध्यक्ष मीर शहबाज हुसैन , मोहित कुमार, अफाक, रशीदी , शेख शहबाज , अनिकेत चौधरी, अमित कुमार, शांतनु कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।