13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomePoliticsभारतीय जन मोर्चा का मिलन स सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन

भारतीय जन मोर्चा का मिलन स सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन

भारतीय जन मोर्चा का मिलन स सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन

दिनांक 04/07/20, भारतीय जन मोर्चा (सरायकेला खरसावां) आदित्यपुर स्थित सुधा डायरी के समीप DBC मोर परिसर पर मिलन स सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । जिस पर मुख्य रूप से भारतीय जन मोर्चा के कोल्हान के प्रभारी श्री संजीव आचार्य उपस्थित थे । आज के इस कार्यक्रम का संचालन राजेश गोप ने किया एवं अध्यक्षता अजय कुमार मांझी ने किया । आज के इस कार्यक्रम में बीजेपी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस एवं आजसू छोड़कर सभी ने माननीय विधायक सरयू राय जी के नेतृत्व, नीति एवं सिद्धांत पर आस्था प्रकट करते हुए भारतीय जन मोर्चा का दामन थामा । सभी पदाधिकारी को कोल्हान के प्रभारी श्री संजीव आचार्य ने फूल माला पहनाकर बुके देकर भारतीय जन मोर्चा मैं शामिल कराया। आज के इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोल्हान के प्रभारी श्री संजीव आचार्य ने कहा कि दिन प्रतिदिन भारतीय जन मोर्चा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ता जा रहा है खासकर युवा वर्ग सरयू राय जी के नीति एवं सिद्धांतों पर चलकर नए झारखंड निर्माण का सपना को सच करने के लिए तेजी से बढ़ रहा है । आज उसी का परिणाम स्वरूप झारखंड के मुख्य दल एवं विपक्ष दल के वरिष्ठ एवं सक्रिय नेताओं ने पार्टी का दामन थामा सदस्यता ग्रहण करने वाले में मुख्य रूप से भाजपा (BJP) नेता श्री बुलेट सिंह, श्री रवि सिंह, श्री सत्येंद्र कुमार झा, श्री समीर महापात्र, श्री धर्मेंद्र कुमार , श्री आलोक कुमार, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता श्री अजय कुमार माझी, श्री राजेश गोप, श्री श्याम लाल सिंह सरदार, श्री आशुतोष नायक, श्री नारायण सिंह सरदार, आजसू (AJSU) नेता श्री असित मांझी, श्री बबलू पूर्ति, श्री राजेश दास मोदक, श्री तपन प्रधान, श्री निताई गोप,श्री रॉकी कालिंदी, कांग्रेस (CONG) नेता श्री कृष्णा मंडल, श्री राजेश कुमार, श्री संजय सिंह सरदार , श्री भूपेंद्र मिश्रा , श्री भारत सिंह सरदार मुख्य रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भारतीय जन मोर्चा के वरिष्ठ नेता जमशेदपुर महानगर के संयोजक श्री राम नारायण शर्मा, वरिष्ठ नेता श्री आलोक रंजन, श्री संतोष सिंह , श्री मुकेश सिंह, श्री दीपक कुमार , श्री मुकेश कुमार उपस्थित थे जब की सदस्यता गर्म करने वाले नेताओं के साथ सदस्य के रूप में राजेंद्र त्रिवेदी, छोटे लाल मिश्रा , धनीराम बेसरा , भूमि सरकार, अनिल सरदार, सोमनाथ सरदार , अशोक सिंह, संतोष लोरा , पिंटू गोप, राजेश नंदी, धर्म महतो, विवेक महतो, सुभाष महतो, गंगा कुमार, राकेश कुमार सिंह, संजय कुमार, सरदार ,राजू महतो, असित महतो उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन स्वतंत्र कुमार झा ने दिया।गुलाम प्रभारी संजीव आचार्य ने सरायकेला खरसावां में संगठन को आगे बढ़ाने के लिए आदित्यपुर क्षेत्र से पांच पदाधिकारी एवं सरायकेला क्षेत्र से पांच पदाधिकारी का संचालन समिति के रूप में चयन किया इन लोगों को जिम्मेदारी दिया गया कि आगामी 1 हफ्ते के अंदर सरायकेला खरसावां ग्रामीण एवं आदित्यपुर शहरी क्षेत्र का अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों का चयन कर ले जिम्मेदारी दिया गया।जिसमें आदित्यपुर शहरी क्षेत्र से श्री बुलेट सिंह, श्री रवि सिंह, श्री सत्येंद्र कुमार झा, श्री आलोक रंजन एवं कृष्णा मंडल जी का नियुक्ति किया ।जबकि सरायकेला खरसावां ग्रामीण क्षेत्र के लिए संचालन समिति के रूप में श्री अजय कुमार माझी, श्री राजेश गोप,श्री श्याम लाल सिंह सरदार, श्री नरसिंह सरदार एवं राजेश दास मोदक को नियुक्त किया

Most Popular

Recent Comments