जमशेदपुर परिसदन में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक जमशेदपुर, सांसद-सह-जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री विधुत वरण महतो एवं श्री रविन्द्र तिवारी, सदस्य-राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद(सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय) की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले में सड़क सुरक्षा एवं निर्माण कार्य से संबंधित अधतन स्थिति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विषय प्रवेश कराते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन द्वारा बताया गया कि फिलहाल जमशेदपुर में 19 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिससे जुड़े समस्याओं का निष्पादन किया जाना है। इस बाबत जुस्को के प्रतिनिधियों ने बताया कि पूर्व में चिन्हित 17 ब्लैक स्पॉट में से 13 पर आवश्यकतानुसार कार्य किए जा चुके हैं शेष 4 पर कार्य जारी है। बैठक में किस ब्लैक स्पॉट पर क्या समस्या है तथा क्या समाधान किया जाना है इसपर विमर्श किया गय। बैठक में डीएसपी ट्रैफिक श्री शिवेन्द्र ठाकुर, मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर, सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।नगर निकाय ये सुनिश्चित करें कि सड़कों पर गाड़ी पार्क ना हो- श्री रविन्द्र तिवारीबैठक के पश्चात पत्रकारों से बातचीत के क्रम में सदस्य, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद, श्री रविन्द्र तिवारी ने बताया कि एनएच-33 में 2.5 किमी के क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण से जुड़ी समस्या का आज जमशेदपुर सांसद, जिला परिवहन पदाधिकारी, संवेदक के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया एवं इस संबंध में क्या कदम उठाए जाने हैं इसपर विमर्श किया गया। सड़क सुरक्षा को लेकर माननीय सांसद जमशेदपुर द्वारा वीमेंस कॉलेज बिष्टुपुर के पास के गोलंबर को लेकर भी आवश्यक कार्रवाई हेतु सुझाव दिए गए। सदस्य, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद ने कहा कि जमशेदपुर शहर के तीनों नगर निकाय ये सुनिश्चित करें कि सड़कों पर गाड़ी पार्क ना हो। साथ ही वाहन चेकिंग को लेकर उन्होने कहा कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी या पदाधिकारी ये सुनिश्चित करें कि कोई भी वाहन सवार बिना हेल्मेट या सीट बेल्ट के वाहन ना चलाएं।