13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedबड़ा सिगदी गाँव मे वीर शहिद पोटो हो योजना के तहत खेल...

बड़ा सिगदी गाँव मे वीर शहिद पोटो हो योजना के तहत खेल मैदान का निर्माण होगा

बड़ा सिगदी गाँव मे वीर शहिद पोटो हो योजना के तहत खेल मैदान का निर्माण होगा

पोटका प्रखंड – के हेंसलबिल पंचायत अंतर्गत बड़ा सिगदी गाँव मे वीर शहिद पोटो हो योजना के तहत खेल मैदान का निर्माण होगा। इस योजना का विधिवत शिलान्यास आज माननीय विधायक पोटका श्री संजीव सरदार द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य श्रीमति हीरामनी मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री कपिल कुमार उपस्थित थे। इस योजना का प्राक्कलन राशि लगभग 3 लाख रुपया है जिसमे की खेल मैदान के समतलीकरण के साथ मैदान के समीप ही चेंजिंग रूम तथा एक शौचालय भी बनाया जाएगा। इस योजना का क्रियान्वयन मनरेगा के तहत होगा। मौके पर माननीय विधायक श्री संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार गाँव के मजदूरों को गाँव मे ही रोजगार देने की दिशा में प्रयासरत है इसी के तहत सरकार गाँवो में दर्जनों योजनाओं के क्रियान्वयन पर जोर दे रही है ताकि हमारे गाँव के श्रमिक भाइयों को अपने परिवार को छोड़ दूसरे राज्यो में रोजगार की खोज में पलायन ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि झारखंड आंदोलन के लड़ाई में शहीद पोटो हो के सम्मान में इस योजना को लाया गया है। इस योजना के तहत पोटका विधान सभा के प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान का निर्माण होगा जिससे कि ग्रामीण खिलाड़ियों को भी खेल के प्रति रुझान पैदा होगा साथ ही योजना के द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के अलावे राज्य सरकार द्वारा प्रवासी एवं ग्रामीण मजदूरों को रोजगार देने हेतु दर्जनों योजनाएं चलाई जा रही है जो भी इन योजनाओं में रोजगार प्राप्त करना चाहते है संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से मिल कर रोजगार की मांग करे। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि पोलटू मंडल,शंकर मुंडा, बीपीओ अजय कुमार,कनीय अभियंता जेम्स हांसदा, पंचायत सचिव गणेश महतो,रोजगार सेवक अश्विनी बेरा, जे डी बास्के, लव सरदार,दिलीप सोरेन,समाजसेवी सिधेश्वर सरदार तथा अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments