उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में आज जिला खनन टास्क फोर्स का बैठक आहूत की गई। इसमें पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि जिला टाॅस्क फोर्स के द्वारा सुनियोजित तरीके से खनन, बालू घाट आदि कार्यों का निष्पादन सही तरीके से हो इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही जिले में अवैध खनन खनन को रोकने हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को निदेशित किया कि औचक रूप से सप्ताह में एक बार पूरी टीम व सुरक्षा बल के साथ छापेमारी की जाए, ताकि अवैध खनन करने वाले लोगों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।
बैठक में उपायुक्त द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को जिले में अवैध खनन के स्थलों को चिन्ह्ति कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर निर्देशित किया गया कि अवैध रूप से हो रहे खनन की जांच हेतु गश्ती दल में वन प्रमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, थाना प्रभारी संयुक्त रूप से छापामारी कर आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही जानकारी प्राप्त की गई कि अब तक अवैध खनन परिवहन में क्या कार्रवाई की गई है। साथ ही निर्देशित किया गया कि प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक बार अवैध खनन एवं खनिज परिवहन करते वाहनों का औचक निरीक्षण किया जाय। अवैध बालू का उठाव के विरुद्ध निरन्तर जांच अभियान जारी रखे जाय। अवैध रूप से खनन परिवहन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने हेतु विशेष ध्यान जरुरी है। इस पर निर्देशित किया गया कि इसकी जांच कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रत्येक माह कृत कार्रवाई के संबंध में अवगत कराया जाय। बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वन क्षेत्रों में अवैध क्रशर एवं अवैध खनन की संचालन के रोकथाम हेतु संबंधित वन क्षेत्र पदाधिकारी को निर्देशित करें एवं की गई कार्रवाई से टास्क फोर्स को अवगत कराएं।
उन्होंने कहा कि इस दिशा में आवश्यक रूप से छापामारी अभियान चलाया जाना चाहिए। साथ ही दोषियों के विरुद्ध त्वरित विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।