देवघर। साइबर थाना की पुलिस ने जसीडीह थाना तथा देवीपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 11 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अशिवनी कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें बार बार सूचना मिल रही थी कि जसीडीह थाना क्षेत्र के धावाटांड़ तथा राजाडीह गांव तथा देवीपुर थाना क्षेत्र के ढकढका गांव में साइबर अपराधी काफी सक्रिय हो रहा हैं छापेमारी पर साइबर अपराधी गिरफ्तार हो सकता हैं। श्री सिन्हा ने साइबर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया । पहला टीम में इंस्पेक्टर संगीता कुमारी रिखिया थाना प्रभारी, जसीडीह थाना प्रभारी, सहित अन्य पदाधिकारी व दूसरे टीम में साइबर पुलिस इंस्पेक्टर छठु राम गौड, थाना प्रभारी देवीपुर, सरावां थाना प्रभारी का टीम गठन किया गया। जिसमें जसीडीह थाना क्षेत्र के धावाटांड़, राजडीह गांव से रोहित दास तथा उसका भाई अजित दास, रंजीत दास तथा उसका भाई उज्ज्वल दास, चारों धावा टांड़ निवासी , राहुल दास तथा सनोज दास दोनो राजडीह निवासी को गिरफ्तार किया हैं साथ ही देवीपुर थाना क्षेत्र के ढकढका गांव से अनिल दास तथा उसका भाई किशन दास, मिथुन दास तथा उसका भाई गौतम दास, तथा संजय दास को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इनलोगो के पास से 22 मोबाइल,36 सिम कार्ड, 14 पासबुक, 11 एटीएम, 1 चेक़बूक , 1 लैपटॉप, नकद 30 हजार रुपये भी बरामद किया हैं। गिरफ्तार सभी अपराधियों ने पुलिस को बताया कि ये लोग लोगों से उसके एटीएम व खाता के बंद होने के नाम पर ग्राहक अधिकारी बनकर उसे फोन करता हैं और उसे झांसे में लेकर उसके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी भेजकर उसके खाते से रुपये उड़ा लेता हैं साथ ही केवाईसी अपडेट के नाम पर भी उसे फोन कर उसके मोबाइल पर आधार नम्बर ओटीपी आदि भेजकर उससे अपडेट के नाम पर मांगता हैं। इतना ही नही ये लोग लोगो को उसके इलेन्ट्रोनिक एकाउंट जैसे कि भीम एप्प, पेटीएम, गूगल पे आदि पर भी रिक्वेस्ट भेजकर उसके खाते से रुपया गायब कर देता हैं। इनलोगो के आपराधिक इतिहास के बारे में पूछे जाने पर एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि इनलोगो के आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस रिकॉर्ड खंगाल रही हैं उसके बाद ही बताया जाएगा कि इनलोगो का आपराधिक इतिहास हैं या नही। एसपी श्री सिन्हा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि अभी साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान जारी रहेगा जब तक कि जीरो साइबर अपराधी देवघर में बच न जाए। एसपी श्री सिन्हा ने आम जनता से सहयोग की अपेक्षा की हैं। एसपी श्री सिन्हा ने साइबर अपराधियों को पकड़ने वाले टीम के सदस्यों को रिवॉर्ड देने की भी घोषणा की हैं।
*छापेमारी टीम में सलिप्त पुलिस पदाधिकारी व कर्मी का नाम*
साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करनेवाले पुलिस इंस्पेक्टर के अलावे
परि पुअनि प्रेम प्रदीप कुमार , साइबर थाना देवघर , रूपेश कुमार , साइबर थाना देवघर , स्वरूप भण्डारी , साइबर थाना देवघर , अजय कुमार यादव , साइबर थाना देवघर, अविनाश कुमार गौतम , साइबर थाना देवघर गुरूदयाल सबर , साइबर थाना देवघर, गौरव कुमार , साइबर थाना देवघर, मनोज कुमार मुर्मू , साइबर थाना देवघर ,धनंजय कुमार सिंह , साइबर थाना देवघर ,अघनु मण्डा , साइबर थाना देवघर ।अवधेश बाड़ा , साइबर थाना देवघर , कपिलदेव यादव , साइबर थाना देवघर ,संगीता रजवार , साइबर थाना देवघर आरक्षी प्रदीप कुमार मण्डल , सोमलाल मुर्मू , हवलदार बबलू सिंह , रतन दुबे आदि शामिल थे। न्यूज़ सोर्स न्यूज़ मकरान्त देवघर