विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अवसर पर उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन के निर्देश पर सिविल सर्जन, खूंटी डाॅ प्रभात कुमार द्वारा आज जिले के कर्रा प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विभिन्न विषयों को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में नशापान, तंबाकू का सेवन एवं इसका मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव, आत्महत्या के कारण एवं रोकथाम के उपाय पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही पोषण एवं मानसिक स्वास्थ्य के संदर्भ विस्तृत चर्चा का आयोजन किया गया।
क्लीनिकल साइकोलाॅजिस्ट, एनसीडी सेल, खंूटी श्री तेतरा कुमार द्वारा मुख्य वक्ता के तौर पर उक्त कार्यक्रमों में नशा व इसका मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव, आत्महत्या एवं इसके कारण तथा बचाव के उपाय एवं पोषण एवं मानसिक स्वास्थ्य के संदर्भ विस्तार से प्रकाश डाला गया।