12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - जिला अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों का जाँच कराना...

बोकारो – जिला अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों का जाँच कराना अनिवार्य- उपायुक्त

बोकारो :- उपायुक्त श्री राजेश सिंह के निदेश पर आज अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री शशि प्रकाश सिंह ने बोकारो स्टील सिटी के एलएच मोड़ स्थित दो जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चास ने पाया कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा राशन वितरण किया जा रहा था, लेकिन राशन वितरण के दौरान दुकानदार द्वारा कोविड-19 से संबंधित दिशा निदेश का पालन न ही किया जा रहा और मास्क भी नही लगाये हुए है। कोविड 19 गाइडलाइन का अनुपालन नही किये जाने के कारण दुकानदार से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। अनुमंडल पदाधिकारी चास ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार को हिदायत भी दिया कि इस तरह का गलती दोबारा नही होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सभी लोगो को मास्क लगाना व सामाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने उपस्थित सभी लाभुकों को भी मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की नसीहत दी है।
■ वजन कम मापने के कारण दुकानदार श्री अशोक राम की दुकान को अगले आदेश तक सील किया गया-
दूसरे जनवितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चास ने पाया कि उक्त दुकानदार के द्वारा राशन वितरण के समय लाभुक को निर्धारित वजन से भी कम वजन में राशन दिया जा रहा है। उन्होंने एक लाभुक के अनाज का वजन किया गया तो पाया कि 40 kg के जगह पर 35.300 kg वजन पाया। इसपर दुकानदार श्री अशोक राम पर कार्रवाई करते हुए दुकान को अगले आदेश तक सील कर दिया। उन्होंने उपस्थित सभी लाभुकों को ध्यान देने को कहा।
■ जिला अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों का जाँच कराना अनिवार्य-
अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री सिंह द्वारा बताया गया कि जांच प्रतिवेदन से उपायुक्त बोकारो को अवगत कराया जाएगा कि जन वितरण प्रणाली दुकानों का माप तौल संदेहास्पद है, इसलिए माप तौल पदाधिकारी से जिला अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों का जाँच कराना आवश्यक है।

Most Popular

Recent Comments