कोडरमा// बिजली विभाग द्वारा झुमरीतिलैया, कोडरमा और डोमचांच में छापेमारी अभियान बुधवार को चलाया गया। इस अभियान में 49 लोगों के घर छापेमारी की गई। इसमें बिजली चोरी को लेकर 10 लोगों पर अलग-अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इन सबों से 1,46,000 रुपए जुर्माना के रूप में वसूल किए गए हैं। यह जानकारी बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रणव तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि झुमरीतिलैया में 25 लोगों के यहां छापेमारी की गई। जिसमें 6 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए जिन पर तिलैया थाना में एफआइआर दर्ज कराई गई। इनसे 80,000 की वसूली जुर्माना के रूप में की गई। यह छापेमारी ईई विजय प्रसाद महतो, जेई पूरन खासी और करमा उरांव के नेतृत्व में चला। तिवारी ने बताया कि कोडरमा सब डिविजन के अंतर्गत 8 घरों में छापेमारी की गई। जिसमें बिजली चोरी के आरोप में दो लोगों पर प्राथमिकी हुई। इनसे 16,000 जुर्माना वसूले गए। यह छापामारी एसडीओ अभिषेक कुमार और जेई हरेकृष्ण के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने बताया कि डोमचांच में 16 लोगों के घर छापेमारी की गई, जिसमें 2 लोगों पर एफआइआर हुआ। यहां 50,000 जुर्माना के रूप में वसूले गए। छापेमारी पंकज कुमार और जेई भामा टुडू के नेतृत्व में चला