37.1 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - बाल विकास परियोजना कार्यालय शहरी एवं ग्रामीण कार्यालय का निरीक्षण...

देवघर – बाल विकास परियोजना कार्यालय शहरी एवं ग्रामीण कार्यालय का निरीक्षण किया

दिनांक-14.10.2020 को उप विकास आयुक्त श्री संजय कुमार सिन्हा द्वारा देवघर प्रखंड कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय शहरी एवं ग्रामीण कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ हीं रोकड़ पंजी, लेखा, उपस्थिति पंजी एवं अन्य पंजियों का निरक्षण करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया।
इसके अलावा देवघर प्रखंड अंतर्गत खोरीपानन पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि पूर्व सूचना के बाबजूद पंचायत सचिव, खोरीपानन की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उप विकास आयुक्त ने संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को संबंन्धित से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया। साथ हीं पंचायत कार्यालय में साफ सफाई की उचित व्यवस्था न रहने पर असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई कराने का निदेश दिया।
निरीक्षण के क्रम उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा अंतर्गत योजना अभिलेख एवं 7 पंजियों का अवलोकन करते हुए खोरीपानन पंचायत में मनरेगा योजना अंतर्गत TCB, डोभा निर्माण योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना के अलावा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। साथ हीं डोभा निर्माण योजनाओं में inlet नहीं बनवाने तथा खोदे गए मिट्टी को सही तरीके से नहीं रखवाने पर संबंधित कनीय अभियंता एवं ग्राम रोजगार सेवक को चेतावनी के साथ निर्देश दिया गया कि प्राकलन के योजनाओ का कार्यान्वयन कराते हुए योजना को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। साथ हीं 14 वें वित्त आयोग मद की राशि से निर्मित सोलर वाटर सप्लाई, नाला निर्माण आदि योजनाओ का निरीक्षण करते हुए लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया। इसके अलावे उप विकास आयुक्त द्वारा मानिकपुर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर अव्यवस्था को देखते हुए कड़े शब्दों में पंचायत सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
*■ बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत चल रहे कार्यों का उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण….*
निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर वास्तुस्थिति से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने कार्य कर रहे श्रमिकों को साफ-सफाई के साथ-साथ शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने कार्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उन्होंने चल रहे आम बागवानी कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों को संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावे उन्होंने अनुभवी कृषक मित्रों से भी अपील करते हुए कहा कि दूसरे कृषकों को भी इससे जुड़ी जानकारी अवश्यक साझा करें, ताकि कृषक प्रेरित होकर इस योजना के तहत लाभान्वित हो सके।

Most Popular

Recent Comments