18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeपत्रकार संदीप मिश्रा के बेटे पर जानलेवा हमले से उबले राजधानी के...

पत्रकार संदीप मिश्रा के बेटे पर जानलेवा हमले से उबले राजधानी के पत्रकार

राँची: झारखण्ड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (जेयूजे) की राँची महानगर इकाई ने पुलिस पब्लिक प्रेस के प्रबन्ध सम्पादक संदीप मिश्रा के बेटे पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा की है। जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि संगेज्ञ धाराओं में केस दर्ज़ होने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं हुई है। इकाई द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, पत्रकार और उनके परिजनों के उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी है, ऐसे में अगर अपराधियों की गिरफ़्तारी अविलम्ब नहीं कि गयी तो महानगर इकाई आंदोलन करने पर विवश हो जाएगा। जेयूजे महानगर इकाई के अध्यक्ष जावेद अख़्तर ने कहा कि पत्रकार के गम्भीर रूप से घायल बेटे की इलाज कराने की जिमेवारी प्रशासन को लेनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधियों की शीघ्र ही गिरफ्तारी नहीं हुई तो संगठन आंदोलन करने पर विवश हो जाएगा। घटना की निंदा करने वालों में राँची महानगर के अध्यक्ष जावेद अख्तर, सचिव उदय चौहान, जेयूजे के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद प्रताप, रतनलाल, शकील अख्तर, सैयद रमीज़, कुबेर सिंह, मुन्ना, संदीप मिश्रा, धर्मेंद्र गिरी, जगदीश, अंकुर, सूरज सिंह, विनय मुर्मु, सुनील पोद्दार, विशु विशाल, संजीव मिश्रा, सुनील गुप्ता, सैयद फिरोज, सुनील सिंह, प्रदीप ठाकुर, प्रतीक सिंह अमीरुल होदा,आकाश कुमार,बॉबी चंद्रा, मनोरंजन सिंह, नौशाद, नैयर अंसारी, परवेज़ कुरैशी, हेमन्त सूत्रधार, राज वर्मा, रिकी राज, विनय राज, संतोष सिंह, अजय वर्मा, रजीव रंजन सहित कई पत्रकारों ने घटना की कड़ी निंदा की है।

Most Popular

Recent Comments