13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomePoliticsआजसू पार्टी जोन्हा प्रस्तावित प्रखण्ड के ग्राम प्रभारियों की बैठक

आजसू पार्टी जोन्हा प्रस्तावित प्रखण्ड के ग्राम प्रभारियों की बैठक

रांची – आजसू पार्टी जोन्हा प्रस्तावित प्रखण्ड के ग्राम प्रभारियों की बैठक दिनेश तिर्की चौक में हुई.बैठक की अध्यक्षता शंकर बेदिया एवं संचालन सत्यनारायण मुंडा ने किया! | बैठक में सिल्ली के लोकप्रिय विधायक सह झारखंड सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुदेश महतो उपस्थिति हुवे! उन्होंने ग्राम प्रभारियों को संबोधित करतेहुए कहाँ कि आप सब अपने अपने ग्राम में बेहतर वातावरण का निर्माण हुआ है मगर हमें सचेत होकर आनेवाले चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार रहना होगासबकी अपनी अपनी जिम्मेवारी तय है उस पर कार्य करे!उन्होंने कहा इस क्षेत्र विकास को लेकर रोडमैप तैयार किया जा रहा है, जल्द ही इसका असर पर्यटन , कृषि लघु उद्योग , सरकारी शिक्षा, सहित अन्य क्षेत्रों में भी दिखाई देगा! बिजली सब स्टेशन की जमीन चिन्हित कर ली गयी है जल्द ही कार्य का शुभारंभ कर दिया जायेगा!आज कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आजसू पार्टी सदस्यताशुल्क अभियान भी प्रारंभ किया जिसके प्रथम सदस्यप्रखण्ड अध्यक्ष शंकर बेदिया बने वही महिला मे घासनी देवी प्रखण्ड अध्यक्ष को सदस्यता शुल्क से जोड़ा गया !कार्यक्रम में केन्द्रीय सचिव संजय सिद्धार्थ , पंचायत अध्यक्ष सीताराम साहू , छुतुलाल बेदिया, रिझु महतो,विक्रम हजाम , कार्तिक रजवार , श्याम सुंदर बेदियापंचायत अध्यक्ष सूरज साहू , विजय उरांव, बुद्धिजीवी मंच के सरजू बेदिया , मंजू देवी, गुड़िया देवी, भवानी देवी, कोशिला देवी, सुभाषिनी देवी सहित अन्य ग्रामप्रभारी मौजूद थे ! ग्राम प्रभारियों को बैग एवं घड़ी देकर सम्मानित किया गया!

Most Popular

Recent Comments