10.1 C
New Delhi
Saturday, January 11, 2025
HomePoliticsसमूहिक प्रयास से ही आदर्श समाज की कल्पना संभव - सुदेश

समूहिक प्रयास से ही आदर्श समाज की कल्पना संभव – सुदेश

सिल्ली – आजसू अध्यक्ष सह विधायक सुदेश महतो ने शुक्रवार को राहे प्रखंड के पार्टी के ग्राम प्रभारियों के साथ बैठक किये। बैठक इन्होंने कहा कि ग्राम प्रभारी ओर चुल्हा प्रमुख बधाई के पात्र है जो पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तब्यो का पालन किया है। हमें आने वाले चुनौतियों का सामना करने के लिये भी तैयार रहना होगा।सिल्ली विधानसभा के विकास के लिए रोडमैप तैयार किया जा रहा है।जल्द ही इसका असर शिक्षा, पर्यटन,कृषि, लघु उद्योग, सहित अन्य क्षेत्रों में दिखाई देगा।ग्राम प्रभारी ओर चुल्हा प्रमुख पार्टी के संकल्प को गांव में जन जन तक पहुँचाने का काम करेंगे।इस दौरान विकास में योगदान देने वाले चुल्हा प्रमुखो को सक्रिय सदस्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया तथा उल्लेखनीय कार्य करने वालो को सम्मानित किया गया।मौके पर प्रखंड प्रभारी संजय सिर्द्धार्थ, रंगबहादुर महतो,बालेन्दु महतो, रामापति सिंह मुंडा, सहित सभी ग्राम प्रभारी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments