13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeNEET Results 2020 : ओडिशा के शोएब आफताब बने टॉपर, 720 में...

NEET Results 2020 : ओडिशा के शोएब आफताब बने टॉपर, 720 में से 720 नंबर लाकर रचा इतिहास

नीट परीक्षा 2020 के नतीजे आ चुके हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट 2020 परीक्षा (NEET Exam Results 2020) का रिजल्ट जारी कर दिया  है. नीट का रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट  ntaneet.nic.in पर जारी किया गया है.  इस बार कोरोना संकट के बीच हुई परीक्षा का आयोजन प्रशासन और छात्रों दोनों के लिए ही चुनौतीपूर्ण रहा.  रिजल्ट के साथ एनटीए ने फाइनल  प्रश्नोत्तर भी जारी कर दिया है.
इस परीक्षा में शोएब आफताब ने 720 में से 720 अंक लाकर टॉप किया है. शोएब ने इसके अलावा दूसरा इतिहास ओड़‍िशा में पहली बार नीट टॉपर बनकर भी रचा है. 100 प्रत‍िशत अंक पाने वाले शोएब के पर‍िजन अपने बेटे की मेहनत और जज्बे से बहुत खुश हैं.
राजस्थान के कोटा के एलन करियर इंस्टीट्यूट में कोचिंग करने वाले शोएब ने बताया कि जब कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से कोटा से सभी छात्र अपने अपने घर लौट रहे थे. उस वक्त वह अपनी मां और बहन के साथ वहीं डटे रहे और कोटा के एलन कैरियर इंस्टीट्यूट से अपनी कोचिंग कक्षाएं जारी रखीं.  निश्चित रूप से इसका उन्हें लाभ भी मिला क्योंकि सोएब आफताब एक परफेक्ट स्कोर प्राप्त करने में कामयाब रहे और देश में पहली बार एक रिकॉर्ड बनाया.
फिलहाल टॉपर की लिस्ट अभी एनटीए की ओर से औपचारिक रूप से जारी होना बाकी है.इस परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 85 फीसदी से 90 फीसदी परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था. इस साल करीब 14.37 लाख से अधिक उम्मीदवार महामारी के बावजूद 13 सितंबर प्रवेश परीक्षा में शामिल हिए थे.  

Most Popular

Recent Comments