समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में मनरेगा, पीएमएवाईजी, बिरसा आवास योजना,भीमराव अंबेडकर आवास योजना, बिरसा आवास योजना, आवास प्लस एवं अन्य विकास योजनाओं की सामीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में उपायुक्त ने मनरेगा के तहत प्रखंडवार योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारियों से संबंधित प्रखंड में मजदूरों की संख्या वर्तमान में कार्यरत मजदूरों की संख्या आदि की जानकारी ली । इस दौरान उन्होंने बारी बारी प्रति प्रखण्ड अधिक से अधिक मज़दूरों को मनरेगा के तहत काम पर लगाने एवं योजना पूर्ण होने के पश्चात डिमांड जेनरेट करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त राम निवास यादव ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को पूर्ण हो चुकी योजनाओं को ससमय पोर्टल पर अपलोड करके योजनाओं की स्थिति का स्थल निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उन्होंने डोभा खुदाई, फील्ड बंड, टीसीबी से संबंधित ली गयी योजनाओं की सामीक्षा करते हुए बारी बारी से सभी प्रखण्ड से प्राप्त लक्ष्य, ली गयी योजनाएं एवं लक्ष्य की प्राप्ति की जानकारी ली तथा लंबित योजनाओं को तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया एवं कहा कि यह योजनाएं ग्राम विकास में सहायक है अतः योजनाओं से संबंधित ग्राम सभा का आयोजन कर योजना के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया जाए तथा लार्ज स्केल पर योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए तथा इसकी स्थिति को ससमय पोर्टल पर अपलोड किया जाए।
इस दौरान उपायुक्त ने विगत 3 वर्षों से लंबित पड़ी योजनाओं की समीक्षा की सामीक्षा की एवं उनके अपूर्ण होने का कारण जाना।
बैठक के दौरान उन्होने मंडरो, तालझारी, पतना, उड़वा, साहिबगंज, बरहेट, बोरियो, बरहरवा एवं राजमहल प्रखंड अंतर्गत लंबित पड़े योजनाओं की सामीक्षा की एवं उन योजनाओं को पूर्ण करने हेतु उप विकास आयुक्त को निर्देशित किया।
जेएसएलपीएस की सामीक्षा करते हुए उनके द्वारा क्रियान्वित होने वाली योजनाओं की जानकारी ली गयी तथा जिसमे हाल में शुरू हुए दीदी बाड़ी योजना की समीक्षा की गयी एवं सभी प्रखंड को मिले लक्ष्य तथा उनमें प्रगति की सामीक्षा भी की।
इस दौरान उन्होंने योजना में धीमी गति से काम होने पर कार्य को गति देने एवं ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में बताया गया कि वतीय वर्ष 2016-19 में ज़िले को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 34596 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त था जिसके विरुद्ध हुए लक्ष्य की प्राप्ति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी प्रखंड से बारी बारी आवास निर्माण प्रगति की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने फेज प्रथम अंतर्गत हुए कार्यों की सामीक्षा की एवं फेज द्वितीय में लंबित भुगतान की स्थिति की जानकारी ली।
उपायुक्त श्री यादव ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लाभुकों के प्रथम क़िस्त भुगतान के बाद आवास निर्माण की जांच कर लें इसके पश्चात ही द्वितीय क़िस्त का भुगतान करें।
बैठक के दौरान बताया गया वितीय वर्ष 2020-21 में जिले को 22465 आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था।
इसी लक्ष्य के विरुद्ध हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बारी-बारी से सभी प्रखंड में हुए रजिस्ट्रेशन की समीक्षा की, अकाउंट वेरिफिकेशन की समीक्षा की इस दौरान उन्होंने बचे हुए रजिस्ट्रेशन कार्यों को जल्द पूरा करने एवं आवास निर्माण के कार्यों को गति देने का निर्देश दिया।
बैठक में भीमराव अंबेडकर आवास के प्रथम एवं द्वितीय क़िस्त की जानकारी ली गई एवं बिरसा आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण के प्रगति संबंधित समीक्षा की गई।