13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - विभिन्न कोषांगों का औचक निरीक्षण किया

बोकारो – विभिन्न कोषांगों का औचक निरीक्षण किया

बोकारो :- बोकारो – 35-बेरमो विधानसभा उपचुनाव, 2020 हेतु सामान्य प्रेक्षक श्री राजेंद्र किशन (भारतीय प्रशासनिक सेवा) के द्वारा आज दिनांक 20.10.2020 को विभिन्न कोषांगों का औचक निरीक्षण किया।
■ एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों को पेड न्यूज पर पैनी नज़र रखने को कहा-
सबसे पहले सामान्य प्रेक्षक एमसीएमसी, मीडिया एवं स्वीप कोषांग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री राजेंद्र किशन ने एमसीएमसी कोषांग के नोडल पदाधिकारी -सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती को एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों को पेड न्यूज पर पैनी नज़र रखने को कहा। साथ ही चुनाव में लड़ रहे सभी उम्मीदवारों के सोशल मीडिया जैसे- फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, यूट्यूब एवं व्हाट्सएप सहित अन्य पर शेयर किए जा रहे चुनाव सम्बन्धी विषय वस्तु का संकलन कर प्रतिदिन शाम तक रिपोर्ट भेजने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया कोषांग में दैनिक समाचार पत्रों का संकलन कर जरूरी समाचार के मुख्य बिंदु पर विशेष ध्यान देने का निदेश दिया।
*■ सभी दिव्यांगों एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं के साथ पोस्टल बैलेट मतदान कर्मी को जोड़ते हुए उनका प्रशिक्षण करने को कहा-*
पोस्टल बैलेट कोषांग का निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री राजेंद्र किशन ने नोडल पदाधिकारी श्रीमती सुमन गुप्ता को निदेश दिया कि सभी दिव्यांगों एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं के साथ पोस्टल बैलेट मतदान कर्मी को जोड़ते हुए उनका प्रशिक्षण करने को कहा। साथ ही पोस्टल बैलेट चुनाव की तैयारी का जायजा लिया। ज्ञातव्य हो कि पीडब्ल्यूडी वोटर्स एवं 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर्स दोनों मिलाकर कुल 7507 मतदाता है, जिसमें से 2633 मतदाता पोस्टल बैलेट से आगामी चुनाव में मतदान करेंगे।
*■ वोटर हेल्पलाइन कोषांग के कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली-*
वोटर हेल्पलाइन कोषांग के निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री राजेंद्र किशन के द्वारा वोटर हेल्पलाइन कोषांग की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली तथा चुनाव से सम्बंधित कॉल रेकॉर्ड को देखा तथा आदर्श आचार संहिता को लागू होने के बाद से आने वाले सभी फोन कॉल की प्रकृति के बारे में जाना। निर्वाचन संबंधी कोई भी समस्या हो तो 1950 डायल कर जानकारी हासिल करें।
*■ टोल फ्री नंबर 100 एवं जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06542-223474 की जानकारी आमलोगों को कराने निदेश दिया-*
जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री राजेंद्र किशन के कहा कि टोल फ्री नंबर 100 एवं जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर 06542-223474 की जानकारी आमलोगों को कराने निदेश दिया ताकि चुनाव से सम्बंधित बेरमो विधानसभा क्षेत्र से जानकारी मिल सके। उन्होंने आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर अबतक कितने शिकायत या चुनाव सम्बन्धी मामले आये है उसकी जानकारी भी लिया।
*■ सी-विजिल पर विशेष फोकस करें-*
सी-विजिल कोषांग का निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री राजेंद्र किशन के कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला प्रकाश में आये तो सी-विजिल एप्प के माध्यम से शिकायत करने की बात कही। उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विवेक कुमार सुमन को कहा कि जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं चुनाव कार्य मे लगे सभी कर्मियों को सी-विजिल एप्प डाउनलोड कर इसकी जानकारी भी आमलोगों तक प्रचार-प्रसार के माध्यम से उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने निरंतर क्षेत्र भ्रमण कर आम नागरिकों को सी-विजिल एप्प डाउनलोड कराने को कहा। कही भी चुनाव से सम्बंधित कोई मामला दिखे तो तुरंत शिकायत दर्ज कराए। उन्होंने कहा कि पारदर्शी तरीके से निर्वाचन कार्य को अंजाम दिया जाएगा।
*निरीक्षण के दौरान वरीय निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त श्री जयकिशोर प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विवेक कुमार सुमन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री रविशंकर मिश्रा, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, नोडल पदाधिकारी एमसीएमसी/मीडिया/स्वीप कोषांग -सह- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती सहित अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments