18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomePoliticsबेरमो उपचुनाव हेतु कुल 2340 मतदान कर्मी को मतदान कार्य हेतु लगाया...

बेरमो उपचुनाव हेतु कुल 2340 मतदान कर्मी को मतदान कार्य हेतु लगाया जाएगा- उपायुक्त

बोकारो :- 35-बेरमो विधानसभा उपचुनाव 2020 हेतु नाम वापसी का अंतिम तिथि आज दिनांक 19 अक्टूबर 2020 के अपराहन 2:00 बजे तक ही था जो समाप्त हो गया। समाप्ति के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री राजेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा ने संयुक्त रूप से समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने बताया कि 35-बेरमो उपचुनाव हेतु नाम वापसी का अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद आज कोई उम्मीदवार नाम वापसी नही किया है। इस तरह 35-बेरमो उप चुनाव हेतु कुल 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में आ गए हैं, जिनका चुनाव चिन्ह सभी को प्रदान कर दिया गया है। उक्त 16 उम्मीदवारों में 04 राष्ट्रीय राजनीतिक दल के, 05 राज्य स्तरीय राजनीतिक दल के एवं 07 स्वतंत्र उम्मीदवार हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव की सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि बेरमो उपचुनाव में 17 लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था, जिसमें से एक व्यक्ति का नामांकन किसी कारण से रद्द किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि जैसे ही प्रत्यासी का क्रमांक आवंटित किया जाएगा उसके बाद ईवीएम का रेंडमाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
■ बेरमो उपचुनाव हेतु कुल 2340 मतदान कर्मी को मतदान कार्य हेतु लगाया जाएगा-
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री राजेश सिंह ने कहा कि 35-बेरमो उपचुनाव हेतु कुल 2340 मतदान कर्मी को मतदान कार्य हेतु लगाया जाएगा, जिसमें 468 मतदान केंद्र पर मतदान कराने जाएंगे। उन्होंने बताया कि टोल फ्री नंबर 1950 पर आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर समाचार लिखे जाने तक कुल 59 शिकायत प्राप्त हुए हैं, जिसका निष्पादन कार्यालय द्वारा कर दिया गया है। साथ में बताया कि C-विजिल के तहत एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसका भी निष्पादन 100 मिनट के अंदर कर दिया गया है। उपायुक्त ने बताया कि 35-बेरमो उप चुनाव हेतु एक क्लस्टर सेंटर बनाया गया है।
■ बेरमो उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अर्ध सैनिक बल, जिला पुलिस, झारखंड आर्म पुलिस और होमगार्ड के जवानों को लगाया जाएगा-
पुलिस अधीक्षक श्री चंदन कुमार झा ने बताया कि बेरमो उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अर्ध सैनिक बल, जिला पुलिस, झारखंड आर्म पुलिस और होमगार्ड के जवानों को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र में जितने लाइसेंस धारी हथियार वाले हैं उनके हथियारों का सत्यापन कराते हुए उन्हें जमा भी कराया जा रहा है। साथ ही बताया कि बेरमो विधानसभा के अंदर वर्तमान में एक वारंट पेंडिंग है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान निरंतर थाना क्षेत्रों में चलाया जा रहा है और शराब भी जब्त की जा रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वरीय निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उप विकास आयुक्त श्री जयकिशोर प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विवेक कुमार सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल कुमार भारती सहित अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments