रामगढ़: मंगलवार को ग्रामीण विकास विभाग(पंचायती राज) एवं जिला परिषद रामगढ़ द्वारा डीएमएफटी मद से रामगढ़ के टूटी झरना स्थित नवनिर्मित धार्मिक स्थल का उद्घाटन माननीय विधायक, माण्डु श्री जय प्रकाश भाई पटेल के द्वारा किया गया।
मौके पर माननीय विधायक माण्डु श्री जय प्रकाश भाई पटेल एवं जिला परिषद अध्यक्ष श्री ब्रह्मदेव महतो द्वारा फीता काटने के पश्चात योजना संबंधित शिलापट से पर्दा हटा कर नव निर्मित धार्मिक स्थल का उद्घाटन किया गया।
मौके पर माननीय विधायक, माण्डु ने कहा कि नव निर्मित धार्मिक स्थल से ना सिर्फ कई लोगों को सीधा रोजगार मिलेगा बल्कि धार्मिक स्थल के आसपास रह रहे कई लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। हमारा यह प्रयास है कि आने वाले समय में इस धार्मिक स्थल में लोगों को कई अन्य प्रकार की सुविधाएं भी दी जाए ताकि टूटी झरना स्थित धार्मिक स्थल पूरे राज्य तथा देश में विख्यात हो और बड़ी संख्या में यहां रोजगार का सृजन हो सके।
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष श्री ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि जिला परिषद का यह प्रयास है कि जिला अंतर्गत तमाम धार्मिक स्थलों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों को इस प्रकार से विकसित किया जाए कि रामगढ़ जिला का नाम पूरे देश में रोशन हो एवं लोगों को तमाम सुविधाएं प्राप्त हो और इसके लिए जिला परिषद रामगढ़ लगातार कार्य कर रहा है।
टूटी झरना स्थित धार्मिक स्थल में प्रशासनिक भवन, विवाह मंडप, कैफेटेरिया, दुकानों आदि सहित कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध है
उपरोक्त के अलावा उक्त अवसर पर उपाध्यक्ष जिला परिषद रामगढ़, जिला परिषद रामगढ़ के सदस्य, कार्यपालक अभियंता जिला परिषद रामगढ़, सहित अन्य उपस्थित थे।