कोरोना के मद्देनजर दुर्गा पुजा का आयोजन सादगीपूर्ण माहौल में करने को लेकर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर पोटका एवं कोवाली थाना परिसर में शांति समिति/पूजा कमिटी का बैठक बीडीओ दिलीप कुमार महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बीडीओ द्वारा प्रखंड के तमाम पूजा कमिटी के सदस्यों को दुर्गा पुजा के आयोजन को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की जानकारी देते हुए कहा गया कि इस बार का दुर्गा पूजा प्रत्येक वर्ष की पूजा से बिल्कुल अलग तरह से आयोजित करना है, क्योंकि वर्तमान में पूरा देश कोरोना संक्रमण की मार झेल रहा है ऐसे में हम सभी का फर्ज है कि इस महामारी को रोकने के लिये सरकार का साथ दे और सरकार द्वारा पूजा के आयोजन को लेकर दिए गए गाइडलाइन का पालन करे। उन्होंने कहा कि अगर कोई पूजा कमिटी इसका पालन नही करती है तो उस पर कारवाई होगी। धन्यवाद ज्ञापन थाना प्रभारी रामदयाल उरांव ने किया। इस अवसर पर मुखिया सावित्री सरदार, पानो बास्के, पूजा कमिटी के उपेंद्र नाथ सरदार, मनोज राम, किशन गुप्ता, शंकर मुंडा, बबलू दे, सोमेन मंडल, कृष्णा गोप, सतीश सरदार, चंदन मंडल, हरमोहन गोप, इम्तियाज हुसैन तथा अन्य उपस्थित थे।