33.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeBiharबिहार में राजद छोड़कर जाने वालों का सिलसिला जारी

बिहार में राजद छोड़कर जाने वालों का सिलसिला जारी

जदयू प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को राजद विधायक #नेमतुल्लाह और पूर्व केंद्रीय मंत्री #दशई_चौधरी को जदयू की सदस्यता दिलायी। दोनों नेताओं ने आरोप लगाया कि राजद में किसी का कोई सम्मान नहीं है और वहां पैसा लेकर ही टिकट मिलता है। मौके पर कांग्रेस के सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला और शिवहर जिला प्रभारी आदित्य मिश्रा ने भी अपने समर्थकों के साथ #जदयू की सदस्यता ग्रहण की।
इस मौके पर #बशिष्ठनारायणसिंह ने कहा कि इस चुनाव में विकास ही मुद्दा है। जनता ने नीतीश कुमार के काम को देखा है। राजद के शासन में अपहरण और वसूली उद्योग चलता था, नीतीश सरकार ने 15 साल में 6 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां लोगों को दी हैं। 10 लाख नौकरी के राजद के वादे पर कहा कि जिनके सरकार में कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिलता था, वे नौकरी देने का झूठा दावा कर रहे हैं। इनके पास विकास और नियोजन का कोई खाका नही है।
उन्होंने राजद से आए नेमतुल्लाह और दसईं चौधरी का जदयू में स्वागत किया।
पूर्व सांसद दशईं चौधरी ने कहा कि राजद में अब नौनिहालों का राज है। वे किसी से बात भी नहीं करते, बड़ो का सम्मान नही करते। नेताओं का अपमान करते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के विकास से प्रभावित होकर उन्होंने जदयू की सदस्यता ली है।
विधायक नेमतुल्लाह ने राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर #मुस्लिमों को अपमानित करने का आरोप लगाया। कहा कि मुसलमानों के लिये नीतीश सरकार ने एक से बढ़कर एक काम किये हैं। लेकिन राजद ने उन्हें सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर छोड़ दिया है।

Most Popular

Recent Comments