रामगढ़: बुधवार को जिले के उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने गोला प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा से दीदी बाड़ी योजना का विधिवत शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने विधिवत रूप से नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर दीदी बाड़ी योजना की शुरुआत की, उप विकास आयुक्त ने इस अवसर पर बाड़ी में विभिन्न प्रकार के पौधों के बीजों को रोपने के पश्चात पपीता का पौधा भी लगाया।
मौके पर उन्होंने दीदी बाड़ी योजना के लाभुकों से योजना एवं इससे मिलने वाले लाभ के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां उन्हें दी।
इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के पैतृक गांव नेमरा से आज दीदी बाड़ी योजना का विधिवत शुभारंभ किया गया है। जिसके बाद जिले के सभी प्रखंडों में इस योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। योजना के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष में लगभग 17000 योजनाओं का चयन किया जाएगा, जिसमें प्रतिमाह लगभग 3400 योजनाएं ली जाएंगी। इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यही होगा कि कम जमीन में ही लाभुक विभिन्न प्रकार की सब्जियां उगा सकेंगी, जिससे ना सिर्फ उनके परिवार का अच्छी तरह से पोषण हो पाएगा बल्कि अगर वे चाहें तो इससे आर्थिक लाभ भी प्राप्त कर सकती हैं। यह योजना लाभुकों के लिए स्वास्थ्यवर्धक तो है ही साथ ही साथ उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने में भी मदद करेगी। जिला प्रशासन, जेएसएलपीएस, सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं आदि सभी का यह प्रयास है कि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लाभुकों तक पहुंचे।
दौरे के दौरान उप विकास आयुक्त ने ग्रामीणों से उनसे संबंधित अनेक प्रकार की समस्याएं के संबंध में विस्तार से जानकारी ली एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला अजय रजाक को सभी ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया।
उप विकास आयुक्त ने ऊपर बरगा पंचायत अंतर्गत निर्माणाधीन नहर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नहर के संबंध में हो रहे निर्माण कार्य की जानकारी ली,