18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - उपायुक्त के निर्देशानुसार स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक...

खूंटी – उपायुक्त के निर्देशानुसार स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन

उपायुक्त, श्री शशि रंजन के निर्देशानुसार समाहरणालय के सभागार में एन.जी.ओ के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले में कार्यरत विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल थे। मौके पर उप विकास आयुक्त, श्री अरुण कुमार सिंह ने उक्त संस्थाओं द्वारा संचालित विविध योजनाओं, उनके कार्य क्षेत्र की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि जिले के समग्र विकास में स्वयंसेवी संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। जिले में कार्यरत किसी भी स्वयंसेवी संस्था को अपनी योजनाओं के कार्यान्वयन में किसी भी तरह की समस्या सामने आये तो तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करें। जिला प्रशासन हरसंभव मदद कर उनकी समस्याओं का समाधान करेगा।

Most Popular

Recent Comments