देवघर। आरक्षी अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा ने गुमला में तैनात एक प्रशिक्षु आईपीएस की सूचना पर जिले के मोहनपुर थाना के सिमरजोर ग्सव में छापामारी कर साइबर अपराध से जुड़े एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए श्री सिन्हा ने बताया कि उक्त आईपीएस अधिकारी ने उन्हें जानकारी दी कि उनके रिश्तेदार से एक अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल कर सपने को बैंक ऑफ बड़ौदा का अधिकारी बता कहा कि आपके नए देवीडकार्ड का सत्यापन करना है। इसके लिए ओपीटी आएगा, जिसे शेयर करते ही पीड़ित के खाते से 3 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी।इसकी सूचना पीड़ित ने ऑनलाइन सिस्टम से देवघर को दी है। इस मामले में आरोपी मोहनपुर थाना के सरजोड निवासी ललन कुमार मण्डल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस छापामारी का नेतृत्व में आरक्षी उपाधीक्षक(स अ) साइबर थाना के आरक्षी निरीक्षक संगीता कुमारी के नेतृत्व में कई गयी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के पास से 2 सीम,2 मोबाइल एक बाइक और घटना में प्रयुक्त सीम बरामद कर ली है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर छनवींन कर रही है।