उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आज जिला स्तरीय एक्सपोर्ट प्रोमोशन समिति की बैठक आयोजित की गयी।
समिति के द्वारा बैठक में बताया गया कि साहिबगंज ज़िले को एक्सपोर्ट हब के रूप में विकसित किया जाए ताकि सामाजिक एवं आर्थिक गतिवधियां बढ़ सकें और विदेशी मुद्रा की प्राप्ति भी हो सके।
इस दौरान उपायुक्त एवं समिति के सदस्यों द्वारा साहिबगंज ज़िले से निर्यात उत्पाद के लिए स्टोन चिप्स को चिन्हित किया गया तथा यहां वर्तमान में 280 क्रशर कार्यरत हैं तथा ज़िले के स्टोन चिप्स की गुणवत्ता उत्कृष्ठ है। इसलिए स्टोन चिप्स को चिन्हित किया गया है।
इसी संदर्भ में बताया गया कि ज़िले से स्टोन चिप्स मल्टी मॉडल टर्मिनल के माध्यम से विदेशों में भी भेजा जाएगा फिलहाल चिप्स बंगलादेश, नेपाल, भूटान आदि देशों में भेजा जाता है।
बैठक में उपायुक्त राम निवास यादव ने ज़िले से कृषि उत्पादों की जानकारी ली जिसमे बताया गया कि जिले में शहद उत्पादन एवं लहसुन का उत्पादन भी वृहद पैमाने पर होता है, जिसे निर्यात किया जा सकता है।
वहीं बैठक में इमली, बड़हर, आम आदि फ़लों को बाहर निर्यात करने का भी सुझाव दिया गया तथा आलू के उत्पादन पर चर्चा की गयी।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने ज़िले में हो रहे सब्ज़ी उत्पादन, मछली उत्पादन, दुग्ध उत्पादन,मछली उत्पादन आदि की जानकारी ली एवं इनसे बने उत्पादों को बाहर निर्यात करने पर चर्चा की।