13.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - माननीय विधायक, रामगढ़ श्रीमती ममता देवी द्वारा किसानों को उपलब्ध...

रामगढ़ – माननीय विधायक, रामगढ़ श्रीमती ममता देवी द्वारा किसानों को उपलब्ध कराया गया सरसों मिनी किट का बीज तथा बीज उपचार के लिए पीएसबी

रामगढ़: कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के द्वारा प्रखंड कार्यालय चितरपुर में आज दिनांक 21-10-2020 को सरसों मिनी किट माननीया विधायिका श्रीमती ममता देवी के द्वारा प्रशिक्षणोंपरान्त किसानों को प्रत्यक्षण कार्य के लिए बीज वं बीजोपचार के लिए पी. एस. बी. उपलब्ध कराया गया।
प्रशिक्षण में उप परियोजना निदेशक ने किसानों को बताया की अभी जमीन में पर्याप्त नमी हैं, दोन दो में धान कटनी के उपरांत अच्छी जुताई कर लाईन से या जीरो टिल सीडड्रिल का प्रयोग कर बुआई करे। यह बिशेष कार्यक्रम सरकार के द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (तिलहन)2020-21 योजना अन्तर्गत आगामी रब्बी मौसम में प्रखंड में ” सरसों वही क्रान्ति नई” के तर्ज पर की जा रही हैं। इसके लिए उन्नत प्रभेद का अधिक उत्पादन वाले सरसों बीज पी. एम. -30 किसानों को प्रदान की गई ताकि प्रखंड में तिलहनी फसलों के आच्छादन में वृद्धि हो।
सरकार के निदेशानुसार उपरोक्त कार्यक्रम के तहत राज्य में उपलब्ध क्षमता एवं तकनीकीयों का उपयोग करते हुए खाद्य तिलहनी फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाने पर केंद्रित किया जाना है। विशेष कार्यक्रम तिसी एवं सरसों कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन्नत प्रभेद के बीजों का उपयोग कर उपज में वृद्धि जैसे औसतन उपज 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर से कम नहीं हो, जिले में सरसों फसल हेतु निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करना इत्यादि है।
फसल तैयार होने के उपरांत फसल कटनी प्रयोग कर उत्पादन वं उत्पादकता का आंकलन भी की जानी हैं, इस अवसर पर माननीया विधायक श्रीमती ममता देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण ,(आत्मा) के उप परियोजना निदेशक श्री चंद्रमौली, प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कुमारी प्रभावती, सहायक तकनीकी प्रबंधक गजानंद सिह ,कृषक मित्र एवं किसानगण उपस्थित हुए।

Most Popular

Recent Comments