देवघर।एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा को मिली थी कि गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात साइबर पुलिस की टीम द्वारा छापेमारी कराकर 05 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है सभी अपराधियों के पास से भारी संख्या में मोबाइल एटीएम कार्ड पासबुक मोबाइल सिम कार्ड, चेक बुक रुपैया, लैपटॉप, अपाची मोटरसाइकिल बरामद की है।
प्रेस वार्ता आयोजित कर एसपी ने अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर उक्त साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के बारे में जानकारी दिया। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधी सक्रिय हो रहे हैं सूचना पर साइबर सेल की 2 टीम बनाई गई जिसमें प्रथम टीम में पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह जमुदा एवं पुलिस निरीक्षक संगीता कुमारी तथा थाना प्रभारी मधुपुर, पाथरोल एवं दूसरी टीम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सारठ आमोद नारायण सिंह , पुलिस निरीक्षक होणहागा , थाना प्रभारी खागा के द्वारा खागा अंतर्गत कांकी परसनी गांव से 01 साइबर अपराधी तथा मधुपुर थाना अंतर्गत कुशमाहा मधुपुर, गुनियासोल एवम पाथरोल थाना के गनोया गांव में छापेमारी की जिसमे 04 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। सभी साइबर अपराधी फर्जी मोबाइल से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर एटीएम बंद एवम चालू होने के नाम पर उसे धोखे में लेकर उससे ठगी करते थे। साथ ही ये लोग इलेन्ट्रोनिक मोबाइल एप्प पर भी ओटीपी भेजकर उससे ठगी करता हैं। इतना ही नहीं गिरफ्तार साइबर अपराधी शाहरुख अंसारी एक आर्मी मेजर मैन से भी ठगी किया हैं जिसमे इसके मोबाइल का आई ई एम आई नम्बर का मिलान हो गया हैं।
*छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपी*
एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान गिरफ्तार अपराधियों के बारे में बताते हुए कहा कि खागा थाना क्षेत्र के कांकी परसनी गांव से शाहरुख अंसारी, कुशमाहा मधुपुर से अनिल कुमार मंडल, सुनील कुमार मंडल, मधुपुर थाना क्षेत्र के गुनियासोल गांव के कामदेव दास, पाथरोल थाना क्षेत्र के गोनिया गांव से पिंटू कुमार दास को गिरफ्तार किया हैं।
छापेमारी दल में शामिल पुलिस कर्मियों में से प्रशिक्षु एस आई प्रेम प्रदीप कुमार, रूपेश कुमार, स्वरूप भंडारी, अजय कुमार यादव, अविनाश कुमार गौतम, गौरव कुमार, मनोज कुमार मुर्मू, अवधेश बाड़ा, संगीता रजवार, आरक्षी प्रदीप कुमार मंडल, मंगल टुडू, सोमलाल मुर्मू, प्रेम सागर पंडित, रंजन कुमार दास, तीरथ कुमार सिंह, जयराम पंडित, सपन मंडल, श्यामपद सिंह, चालक रतन दुबे, राजेश कुमार, शमूएल मुर्मू, आदि शामिल थे।