ज़िले के विभिन्न पूजा पंडाल में विधि-व्यवस्था तथा कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की स्थिति का अवलोकन करते हुए विभिन्न पंडालों का निरीक्षण कर बरहेट, बांझी, तीनपहाड़, बरहरवा आदि के विभिन्न पूजा पंडालों का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के क्रम में पूजा समिति के सदस्यों को सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और कराने का निर्देश दिया।
कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर पंडाल के अंदर एवं आसपास के इलाकों में साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, शारीरिक दूरी, मास्क का उपयोग करते हुए सभी आवश्यक नियमों का पालन सुनिश्चित कराने को कहा।
समिति के सदस्यों को पंडाल के अंदर सेनेटाइजर की व्यवस्था रखने एवं सोशल डिस्टनसिंग का अनुपालन कराने का निर्देश दिया ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
स्वच्छता के लिहाज़ से पूजा पंडाल समितियों को डस्टबिन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को नियमों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया। आमजनों की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने, पूजा पंडालों के आसपास ज्यादा भीड़ या जमावड़ा न लगने देने को लेकर विशेष ध्यान का देने का निर्देश दिया।
समितियां एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पूजा पंडाल के आस पास कोई मेला का आयोजन न हो या कोई फ़ूड स्टॉल आदि न लगे जिससे भीड़ एकत्रित हो।
★आमजनों से अपील है कि सरकार द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिये गए हैं वह सुरक्षा की दृष्टिकोण से बेहद आवश्यक हैं। कोविड-19 संक्रमण अभी ख़त्म नहीं हुआ है तथा हमें और भी सतर्कता बरतने की ज़रूरत है।
आप सभी जिलेवासी राज्य सरकार द्वारा निर्गत किये गए दिशा निर्देशों का पालन कर प्रशासन का सहयोग करें।