निदेशक एनईपी सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी धालभूमगढ़ श्रीमती ज्योत्सना सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खलखो के द्वारा आज साप्ताहिक बैठक कर पीएम आवास एवं मनरेगा के योजनाओं की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पदाधिकारियों द्वारा आवास योजना एवं मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया सात ही लाभुकों द्वारा किए जा रहे आवास निर्माण एवं मनरेगा कार्यों का नियमित भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया गया। बैठक मे प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर चंचला कुमारी, स्मिता नगेशिया, प्रियंका प्रियदर्शनी, मुखिया, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं उपस्थित थे।
निदेशक एनईपी सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं द्वारा आज प्रखंड अंतर्गत मोदाशोली पंचायत में मनरेगा अंतर्गत चल रहे तालाब निर्माण का निरीक्षण किया गया जिसमें प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी और रोजगार सेवकों को कार्य में तेजी लाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया । तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खलखो के द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय में चल रहे दिव्यांगों के पेंशन पीएफएमएस रजिस्टर करने से संबंधित दस्तावेजों के कलेक्शन एवं सुकन्या योजना के दस्तावेजों के कलेक्शन का जायजा लिया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए।