आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन(भा.प्र.से) द्वारा मासिक प्रेस सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने जिला अंतर्गत किये जा रहे सकारात्मक प्रयासों के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही विकास कार्यों के सम्बंध में विस्तार से बताया गया।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने जानकारी दी कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि लतरातु डैम को प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उदेद्श्य से उक्त स्थल का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा भ्रमण कर आवश्यक व्वस्थाओं को सुढृढ़ करने हेतु कार्य योजना के आधार पर कार्य जारी है। पर्यटकों की सुविधा के लिये सामुदायिक शौचालय, पेयजल, यात्री शेड, वाहन पड़ाव, बोटिंग आदि की व्यवस्था कराई जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पेरवाघाग, पंचघाघ, दसम फॉल, लटरजंग, पेलोल डैम आदि पर्यटन स्थलों को भी विकसित किया जाएगा। साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्यटन स्थलों के हाई रिस्क जोन व लो रिस्क जोन को चिन्हित किया जाएगा, जिसके आधार पर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य को सार्थक किया जा सके।
*पलाश मार्ट के माध्यम से सखी मण्डल की महिलाओं को बाजार उपलब्ध कराने हेतु एक सक्रिय पहल*
=================
इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में जिला अंतर्गत दो पलाश मार्ट बनाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि सखी मण्डल की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने हेतु ये सक्रिय प्रयास किया जा रहा है। उनके द्वारा बनाये जा रहे सभी उत्पादों की पलाश ब्रांडिंग की जाएगी। पलाश मार्ट में दैनिक प्रयोग हेतु सभी प्रकार के उत्पाद होंगे। साथ ही दोनों ही पलाश मार्ट का संचालन सखी मण्डल के दीदी समूहों द्वारा किया जाएगा।
इसी क्रम में उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि जिला अंतर्गत बनाए गए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में दीदी बाड़ी भी बनाये जाएंगे। इससे उचित पोषण की दिशा में लोगों को बेहतर रूप से जागरुक भी किया जा सकता है।
मनरेगा- खूँटी जिला अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में मनरेगा के तहत् कुल 60713 कार्यरत जाॅब कार्ड है, जिसमें कुल 33594 परिवारों को काम दिया गया है। जिले का माह अक्टूबर तक अनुमोदित मानव दिवस 1433069 के विरूद्ध 20 अक्टूबर, 2020 तक 1124276 मानव दिवस सृजित किया गया है।
चलाये गए अभियान (दिनांक 18 सितम्बर से 22 अक्टूबर तक) के तहत् कुल लक्ष्य 348908 के विरूद्ध 20 अक्टूबर, 2020 तक 273980 मानव दिवस सृजित किया गया है, जिसमें राज्य में 04 स्थान प्राप्त है। मनरेगा में आजीविका को बढ़ाने हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में बिरसा हरित ग्राम योजना (बागवानी) तहत कुल क्षेत्रफल 2014.07 (एकड़) में आम बागवानी किया जा रहा है जिसमें कुल 2815 लाभुक लाभांवित होंगे। मनरेगा अंतर्गत खूँटी जिला में शत प्रतिशत मजदूरी भुगतान ससमय किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास की स्वीकृति में खूँटी जिला पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर है।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्राप्त लक्ष्य 2375 में से 343 लाभुकों का आवास स्वीकृति किया जा चुका है। साथ ही उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों से अपील की कि जरूरतमंद व्यक्तियों की सूचना दें जिन्हें बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास से लाभान्वित किया जा सके।
आगे उन्होंने बताया कि SECC data में छुटे हुए 13919 लाभुक का नाम Awaas+ में पंजीकरण करा लिया गया है। विभागीय आदेष प्राप्त होते ही लाभुकों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इसी क्रम में उन्होंने बताया कि मधुमक्खी पालन हेतु खूँटी जिला के 100 मधुपालक किसानों के बीच 1000 मधुमक्खी बक्सा, 1000 मधु छत्ता, 07 मधु निष्कासन यंत्र एवं 100 बी-वेल उपलब्ध कराया गया है, जिससे वे मधुमक्खी पालन कर अपने आजीविका को ऊपर उठा रहे हैं। इसके अतिरिक्त पुनः 33 मधुपालक किसानों के बीच मधुमक्खी बक्सा, मधु छत्ता, मधु निष्कासन यंत्र एवं बी-वेल उपलब्ध कराया गया है। खूँटी, मुरहू, तोरपा एवं अड़की प्रखण्ड के 400 किसानों के लिए मशरूम उत्पादन हेतु प्रशिक्षण, उत्पादन सामग्री एवं बाजार व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे वे मषरूम का उत्पादन कर अपने आजीविका को ऊपर उठा रहे हैं।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि ’’सपनों के उड़ान’’ कार्यक्रम अन्तर्गत खूँटी जिला के कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय की 11वीं एवं 12वीं की 30 छात्राओं को भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान एवं गणित विषयों में सुदृढ़ करते हुए आई0आई0टी0 एवं मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण कराने हेतु निःशुल्क कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसाईटी- डे एन आर एल एम कार्यक्रम अन्तर्गत इस माह 156 समूह को 39 लाख सामुदायिक निवेश निधी तथा 39 समूह को 78 लाख रुपया बैंक के्रडिट लिंकेज के रुप में वितरीत किया गया। 1686 किसानों को पंजीकृत किया गया तथा 800 किसानों को कृषि कार्य एवं 200 को पशुपालन से जोड़ा गया। जोहार परियोजना अन्तर्गत उत्पादक समूहों के कुल 1527 परिवारों मत्स्य पालन से जोड़ा गया। महिला सशक्तिकरण परियोजना अन्तर्गत कुल 125 किसानों को तसर की खेती से जोड़ा गया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दीदी बाड़ी योजना के अन्तर्गत कुल 5794 लाभुकों का चयन किया गया तथा कुल 155 दीदी बाड़ी का गठन किया गया। तोरपा प्रखण्ड के कोमांग गांव में साबून निर्माण इकाई को अधिष्ठापन किया गया।
धान अधिप्राप्ति योजना:- उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि वित्तीय 2020-21 में धान अधिप्राप्ति योजनान्तर्गत दिनांक 15.11.2020 से दिनांक 15.12.2020 तक किसानों का Registration किया जाना है। इसके पूर्व सभी कृषक Registration कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज तैयार रखना है।
झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना:-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 से अनाच्छादित सुपात्र 15 लाख लाभुकों को राज्य सरकार के मापदण्ड पर प्रासंगिक संकल्प के माध्यम से “झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना” के तहत् एक रूपये प्रति किलो ग्राम की दर से 05 किलो ग्राम खाद्यान्न (चावल) प्रति लाभुक प्रति माह की दर से उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।उक्त योजना के तहत् खूँटी जिलान्तर्गत कुल लक्ष्य 24185 निर्धारित है।
किसान क्रेडिट कार्ड:- उपायुक्त द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत् अब तक कुल 37169 कृषकों का आवेदन भर कर विभिन्न बैंकों को भेजा गया है जिसमें से अब तक 31557 कृषकों को वित्त पोषण किया जा चुका है।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM)के तहत कुल 198 महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है जिसके तहत कुल 2030 महिला सदस्य है। इसमें से कुल 171 स्वयं सहायता समूह को चक्रीय निधि उपलब्ध करा दी गई है। इस वित्तीय वर्ष में 150 महिला एवं पुरुषों को सिलाई एवं आॅटोमोटिव रिपेयर्स का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है, जिनका असेसमेंट शीघ्र ही किया जाएगा।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अन्तर्गत पथ विक्रेताओं का Midterm सर्वेक्षण कार्य सम्पन्न कर लिया गया है। 71 आवेदकों का पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन किया गया जिसमें 21 आवेदकों को ऋण मुहैया एवं 37 का ऋण स्वीकृत किया गया।
साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री श्रमिक योजना अन्तर्गत निकाय स्तर पर सम्बंधित अभियंताओं को विभाग द्वारा आॅनलाईन प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
SBM (G) Phase-II के अंतर्गत छुटे हुए नये योग्य लाभुक जिसका शौचालय निर्माण हेतु उप विकास आयुक्त-सह-नोडल पदाधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन के माध्यम से सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी मुखियाओं को इस संबंध में पत्र निर्गत किया जा चुका है। जिसमें वैसे योग्य लाभुक जिनका शौचालय निर्माण छूट गया था उनकी प्रविष्टी भारत सरकार के बेवसाईट (जल जीवन मिशन ) पर प्रखण्डों एवं पंचायतों से हस्ताक्षरोपरान्त प्राप्त सूची के आधार पर की जानी है।
साथ ही LOB के तहत प्राप्त कुल लक्ष्य- 1000 के विरूद्ध 1000 शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण है। NOLB के तहत प्राप्त कुल लक्ष्य- 8612 के विरूद्ध 8612 शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण है।
उन्होंने जिले में कोरोना वायरस से रोकथाम के मद्देनजर किये जा रहे कार्यों के सम्बंध में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि खूंटी जिला का टी.पी.एम काउंट राज्य में सबसे अधिक है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष से जिले में आई.एम.आर- शिशु मृत्यु दर की भी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से कई सक्रिय प्रयास किये जा रहे हैं।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा आमजनों से अपील की गई है कि कोरोना से बचाव के लिए इस मौसम में अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। विशेष सतर्कता और जागरूकता से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु हर स्तर पर व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया जाय।