18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeदेवघर : साइबर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी 16 साइबर गिरफ्तार

देवघर : साइबर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी 16 साइबर गिरफ्तार

देवघर।एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि सारठ, मधुपुर, पाथरोल, मारगोमुण्डा क्षेत्र में साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं छापेमारी पर पकड़ा जा सकता हैं। सूचना के आधार पर उसने बीती रात को साइबर पुलिस की 2 टीम का गठन कर छापेमारी कराया। जिसमे कुल 16 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि पहली टीम प्रशिक्षु आईपीएस कपिल चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ट नारायण सिंह, थाना प्रभारी सारठ, मधुपुर के नेतृत्व में नावा, पथरो व गंगटी गांव में छापेमारी कर 7 साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया वहीं दूसरी टीम साइबर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, मारगोमुण्डा थाना प्रभारी, करों थाना प्रभारी, व पाथरोल थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया और मधुपुर थाना क्षेत्र के नावा, पथरो व मंदरिया गांव से 09 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सभी गिरफ्तार साइबर अपराधी भिन्न भिन्न तरीके से साइबर ठगी कर लोगो को चुना लगाने का कार्य करते हैं। कोई फर्जी बैंक अधिकारी बन कर लोगों कों एटीएम बंद होने व चालू होने के नाम पर फंसाते हैं तो कोई केवाईसी अपडेट के नाम पर भी उससे जानकारी लेकर ठगी करते हैं तो कोई फ़ोन पे पेटीएम, आदि पर ओटीपी भेजकर लोगों से ठगी करते हैं, या फिर टीम व्यूअर, क्विक सपोर्ट, रिमोट एक्सेस एप्प को इनस्टॉल करवाकर उसके मोबाइल का 6 डिजिट नम्बर डालकर उससे साइबर ठगी करते हैं।पुलिस ने साइबर अपराधियों पास से 44 मोबाइल, 60 सिम कार्ड, 20 पासबुक, 24 एटीएम कार्ड, 2 मोटरसाइकिल, 01 चार पहिया, 2 चेक़बूक, तीन माइक्रो सिम, एक स्वाइप मशीन 01 लैपटॉप 02 कयु आर कॉड को बरामद किया हैं।
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में से मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भंगियादिह गांव से मुर्शिद अंसारी, मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के पंचरुखी से शमशेर अंसारी, रियाज अंसारी, अख्तर हुसैन, अल्ताफ हुसैन, रजुद्दीन, काबुल अंसारी, को गिरफ्तार किया है वहीं मधुपुर थाना क्षेत्र के ही नावा गांव से गुड्डू कुमार, राजकुमार दास, सुभाष दास, शंकर दास पनियरा गांव से दिनकर कुमार, राकेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। तथा पथरोल थाना क्षेत्र के रंगा गंगटी गांव से बबलू महरा, बबलू दास, तथा गौतम दास को गिरफ्तार किया है।
छापेमारी दल में शामिल पुलिस कर्मियों में से प्रशिक्षु एसआई , शैलेश कुमार पांडेय, प्रेम प्रदीप कुमार, रूपेश कुमार, अजय कुमार यादव, अविनाश कुमार गौतम, गुरुदयाल सब्बर, गौरव कुमार, धनंजय कुमार सिंह, अघनु मंडा, अवधेश बाड़ा, आरक्षी प्रदीप कुमार मंडल, मंगल टुडू, सोमलाल मुर्मू, प्रेम सागर पंडित, रंजन कुमार दास, तीरथ कुमार सिंह, जयराम पंडित, सपन मंडल, श्यामपद सिंह, चालक रतन दुबे, राजेश कुमार, शमूएल मुर्मू, आदि शामिल थे।

Most Popular

Recent Comments