समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान बताया गया कि जिले के किसान 15 नवंबर 2020 से 15 दिसंबर 2020 तक अपने नजदीकी धान अधिप्राप्ति केंद्र, या जिले में आ कर अपना निबंधन करा सकते हैं जिसके माध्यम से वह अपना धान सरकारी मूल्य पर बिक्री कर सकते हैं।
इसी संदर्भ में बताया गया कि इस बार लैम्प्स के माध्यम से धान की अधिक प्राप्ति की जाएगी तथा किसानों से 2000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान क्रय किया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि इस वर्ष जिले में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 35,000 क्विंटल रखा गया है एवं 4000 किसानों के निबंधन का लक्ष्य रखा गया है।
वैसे किसान जो लैंप्स के माध्यम से जुड़कर धन की बिक्री करते हैं उन्हें धान अधिप्राप्ति के पश्चात सीधे उनके बैंक अकाउंट में राशि का भुगतान किया जाएगा।
इस दौरान बताया गया कि 15 नवंबर से धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरु हो रही है जहां किसान अपने नजदीकी लैंप्स में जाकर धान की बिक्री उचित मूल्य पर कर सकते हैं।
बैठक में उपायुक्त राम निवास यादव ने पूर्व के वर्ष में हुई धान अधिप्राप्ति की जानकारी लेते हुए ज़िले में लैंप्स को बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि ज्यादा से ज़्यादा किसान जुड़कर लाभ उठा सकें।