उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार के निर्देशानुसार आज पूर्वाहन 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक लोकमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री अमरेंद्र कुमार द्वारा विभिन्न प्रकार के पेंशन योजनाओं से संबंधित जानकारी एवं जिलेवासियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान बताया गया । लोकमंच में कुल 65 लोगों ने सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा के समक्ष अपने शिकायत/सुझाव रखे, जिसमें 45 मामलों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया। शेष मामलों पर यथोचित कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया है।
1. प्रश्न- नया वृद्धा पेंशन स्वीकृति की प्रकिया क्या है ? (बलदेव साव, बिरसा नगर, जमशेदपुर)
जवाब- जमशेदपुर अंचल कार्यालय में बीपीएल नंबर, आधार एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ फॉर्म भर कर जमा करने को कहा गया ।
2. विधवा पेंशन का भुगतान कब तक किया गया है ? (मनौदा सरदार, जुड़ी, पोटका)
जवाब- माह सितम्बर 2020 तक का भगतान किया जा चुका है ।
3. पेंशन स्वीकृती का फॉर्म कहां से मिलता है । (महेश प्रसाद सिन्हा , सोनारी , जमशेदपुर)
जवाब- जमशेदपुर अंचल कार्यालय में बीपीएल नंबर, आधार एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ फॉर्म भर कर जमा करने को कहा गया ।
4. नया वृद्धा पेंशन स्वीकृति कि प्रकिया क्या है । ( दिनेश कुमार दास, मानगो, डिमना)
जवाब- जमशेदपुर अंचल कार्यालय में बीपीएल नंबर, आधार एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ फॉर्म भर कर जमा करने को कहा गया ।
5. विकलांग पेंशन नही मिल रहा है । (संजीव कुमार तिवारी, टेल्को , जमशेदपुर)
जवाब- बताया गया कि आपके आधार कार्ड में पता आदित्यपुर दर्ज होने के कारण पेंशन स्वीकृत नही हो पाया है ।
6. इनके पिता को पेंशन भुगतान होता था, उनके मृत्यु के उपरांत बैंक द्वारा पैसा नहीं दिया जा रहा है । (सुरेश पातर, पोटका)
जवाब- संबंधित बैंक में मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करने तथा एक आवेदन सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा के नाम से देने को कहा गया ताकि इनके स्तर से भी भुगतान का आग्रह किया जा सके ।
7. नया विधवा पेंशन स्वीकृति की प्रकिया क्या है । (इन्दु मिश्रा, भूईंयाडीह)
जवाब- जमशेदपुर अंचल कार्यालय में बीपीएल नंबर, आधार एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ फॉर्म भर कर जमा करने को कहा गया ।
8. पेंशन स्वीकृति की प्रकिया क्या है । (नरेन्द्र शुक्ला, साक्ची)
जवाब- जमशेदपुर अंचल कार्यालय में बीपीएल नंबर, आधार एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ फॉर्म भर कर जमा करने को कहा गया ।
9. पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है। (जतनी सिंह, बनमाकडी, गुड़ाबांदा)
जवाब- पोर्टल पर जांच के उपरान्त बताया गया कि माह सितम्बर तक पेंशन का भुगतान किया जा चुका है।
10. विकलांग पेंशन स्वीकृति की प्रक्रिया क्या है ? (हरेन्द्र सिहं, सोनारी)
जवाब- जमशेदपुर अंचल कार्यालय में बीपीएल नंबर, आधार एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ फॉम भर कर जमा करने को कहा गया ।
11. पेंशन स्वीकृति की प्रकिया क्या है । (आंचल, पता- मानगो)
जवाब- मानगो अंचल कार्यालय में बीपीएल नंबर, आधार एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ फॉर्म भर कर जमा करने को कहा गया ।
12. विकलांग पेंशन स्वीकृत है परन्तु 8 माह से पेंशन का भुगतान नहीं प्राप्त हुआ है। (राम प्रसाद, बिरसानगर, जोन नं0-3 व्लॉक नं0-ए)
जवाब- अधार कार्ड/ बैंक खाता/स्वीकृति आदेश की प्रति सी0 डी0 पी0 ओ0 कार्यालय, गोलमुरी में जमा करने हेतु सूचित किया गया।
13. पेंशन का भुगतान प्राप्त नहीं हो रहा है। ( चम्पा राणी, कदमा)
जवाब- आधार नं0 की मांग की गई, उन्होने जिला कार्यालय में समर्पित करनमे की बात कही।
14. पेंशन का भुगतान प्राप्त नहीं हो रहा है। (सतीश कुमार, बागबेडा)
जवाब- पोर्टल पर जांच के उपरान्त बताया गया कि माह सितम्बर तक पेंशन का भुगतान किया जा चुका है।
15. पेंशन स्वीकृति कि प्रकिया क्या है । (अर्चना सिहं, गदडा)
जवाब- जमशेदपुर अंचल कार्यालय में बीपीएल नंबर, आधार एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ फॉम भर कर जमा करने को कहा गया ।
16. पेंशन स्वीकृति की प्रकिया क्या है । (पपाई चक्रवर्ती, कदमा)
जवाब- जमशेदपुर अंचल कार्यालय में बीपीएल नंबर, आधार एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ फॉम भर कर जमा करने को कहा गया ।
17. छः माह से पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है। (कोको राणी देवी, टेल्को)
जवाब- पोर्टल पर जांच के उपरान्त पाया गया कि इनका आधार बैंक कें साथ लिंक नहीं है, जिसकी सूचना दी गई।
18. विधवा पेंशन स्वीकृत नहीं हुआ है। (सरिता कुमारी, गम्हरिया)
जवाब- संबंधित जिले में आवेदन समर्पित करने का अनुरोध किया गया।
19. विकलांग पेंशन फरवरी से नहीं मिल रहा है। (तुफान रंजन दास, मनीफिट)
जवाब- अधार कार्ड/ बैंक खाता/स्वीकृति आदेश की प्रति सी0 डी0 पी0 ओ0 कार्यालय, गोलमुरी में जमा करने हेतु सूचित किया गया है।
20. पेंशन स्वीकृति की प्रकिया क्या है । (रमेश चन्द्र साहु, सोनारी)
जवाब- जमशेदपुर अंचल कार्यालय में बीपीएल नंबर, आधार एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ फॉर्म भर कर जमा करने को कहा गया ।