देवघर 1 नवंबर: इनरव्हील क्लब ऑफ़ देवघर ने मोहनपुर प्रखंड के धाबी गांव को गोद लिया है। अब यहां की लड़कियों को जावेद हबीब ब्यूटी पार्लर में ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी उद्देश्य को लेकर आज इनरव्हील क्लब अध्यक्ष इंजीनियर अंजू बैंकर, सचिव रश्मि रंजन झा, एडिटर ममता किरण, डॉ एकता रानी, कुंजलता छावछरिया सहित अन्य सदस्यों ने आज बाजला चौक के निकट जावेद हबीब ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन किया। इस ब्यूटी पार्लर में प्रशिक्षण के साथ-साथ पुरुषों के लिए सैलून तथा महिलाओं के लिए ब्यूटी पार्लर की भी व्यवस्था है जहां किफायती दर में सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। यही नहीं यहां सारे औजारों को बार-बार सेनीटाइज किया जाएगा और जिस चेयर पर ग्राहक बैठेंगे उस चेयर को बार-बार सेनीटाइज किया जाएगा।
ब्यूटी पार्लर के स्वामी हर्ष जगनानी ने कहा कि वह ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों को वॉलिंटियर ट्रेनिंग प्रोग्राम में कई तरह के सुविधा देंगे ताकि वे अपने पैरों पर खड़ा हो सके।
मौके पर किरण सर्राफ, सीता बथवाल, रंजना मुंद्रा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे जिन्होंने ब्यूटी पार्लर के स्वामी के प्रति आभार प्रकट किया।