16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeपत्रकार पर जानलेवा हमला वर्दाश्त नहीं- एनयूजे

पत्रकार पर जानलेवा हमला वर्दाश्त नहीं- एनयूजे

बिहार(सुपौल)।जिले के बलुआ बाजार से एक दैनिक अखवार के संवाददाता कमलकिशोर मेहता एवं उसकी वृद्ध मां के उपर हुए जानलेवा हमले को एनयूजे ने गंभीरता से लिया है,।एनयूजे सुपौल के जिलाध्यक्ष उपेंद्र चंदन के नेतृत्व में पत्रकारों का शिष्टमंडल रविवार को बलुआ पहुंचा जहां जख्मी पत्रकार श्री मेहता एवं उसकी माँ 55 वर्षिया सुदामा देवी से मुलाकात कर हाल-चाल जाना और जल्द स्वस्थ होने की कामना की। जख्मी सुदामा देवी ने बताया कि इससे पूर्व भी आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था।आरोपी मनबढु प्रवृत्ति का है जिसने जान मारने की नियत से दबिया से सिर पर प्रहार कर उसे तथा उसके पुत्र को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया,।
इस दौरान शिष्टमंडल ने मामले में न्याय दिलाने तथा घटना के दोषियों के विरुद्ध समुचित कानुनी कारवाई का भरोसा दिलाया।तत्पश्चात पत्रकारों का शिष्टमंडल बलुआ थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह से मुलाकात की और जानलेवा हमले के आरोपियों को सजा दिलाने की मांग की।थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले दोनों पक्षों के विरुद्ध प्राथमीकि दर्ज की गई है, जिसमें प्रथम पक्ष के नामजद अभियुक्त संतोष मेहता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी का प्रयास चल रहा है। बताया कि घटना का अनुसंधान कर दोषियों के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जाएगी। शिष्टमंडल में प्रदेश प्रतिनिधि मनोज रौशन,जिलाउपाध्यक्ष संजय कुमार,अनुमंडलीय अध्यक्ष उमेश कुमार यादव, राजकुमार झा,जिला सचिव संजय कुमार पप्पू, आलोक कुमार, इरशाद आदिल, प्रशांत कुमार, सतीश कुमार आलोक, राजेश चौधरी, मनीष कुमार, अभिमन्यु मिश्रा आदि शामिल थे।

Most Popular

Recent Comments