आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता है कि हम सब मिलकर सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के सार्थक प्रयास करें।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया गया कि ऑनलाइन क्लास व डिजिटल रूप से छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कार्य होने चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया कि शिक्षा विभाग से सम्बंधित कार्यों की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाय। उक्त रिपोर्ट में पिछले दो महीनों में विभाग द्वारा दिये गए निर्देश एवं उनके अनुपालन, प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालयों की संख्या एवं वर्तमान स्थिति, विद्यालयों में उपलब्ध कराए गए टैबलेट की संख्या एवं आवश्यकता, विद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने हेतु आवश्यक व्यवस्था एवं समस्याएं, छात्रावास की वर्तमान स्थिति, टी.एच.आर एवं अन्य योजना के तहत राशन की उपलब्धता एवं वितरण, शैडो इलाकों की सूची जहां ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा नहीं मिल पा रही है, बच्चों को वितरित किये गए किताबों व शिक्षण सामग्री, शिक्षकों के वेतन से सम्बंधित समस्याओं व वेतन समय पर नहीं दिए जाने के कारण आदि की विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि इसका उचित मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार किया जाय। उन्होंने कहा कि विस्तृत मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर चर्चा की जानी चाहिए। इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालयों को बेहतर रूप में विकसित करने पर विशेष जोर दिया।
मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक, खूंटी के द्वारा समिति को जानकारी दी गयी कि विभाग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को विभिन्न ग्रेडों में प्रोन्नति देने हेतु आपसी वरीयता निर्धारण करने का आदेश प्राप्त है। इस संदर्भ में विभागीय निर्देशानुसार दिनांक- 5-10-2020 को औपबंधिक वरीयता सूची का प्रकाशन करने हेतु तिथि निर्धारण के अनुसार जिले के वेबसाइट www.khunti.nic.in पर औपबंधिक वरीयता सूची का प्रकाशन किया गया। जिसके निराकरण हेतु दिनांक 15.10.2020 तक तिथि निर्धारित की गई थी। आपत्ति निराकरण के पश्चात दिनांक 22.10.2020 को तिथि निर्धारण के अनुसार जिले के वेबसाइट www.khunti.nic.in पर औपबंधिक मास्टर वरीयता सूची एवं अप्रशिक्षित शिक्षकों का ग्रेड- I वरीयता सूची का प्रकाशन किया गया।
बैठक के दौरान सम्बंधित प्रतिवेदन के आधार पर तैयार मास्टर वरीयता सूची का अवलोकन किया गया एवं सर्वसम्मति से इसे अनुमोदित किया गया।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान में शिक्षण प्रक्रिया को सुदृढ करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बेहतर शिक्षण व्यवस्था के साथ उचित वातावरण का निर्माण किया जाना चाहिए।