रामगढ़: शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान एवं वन स्टॉप सेंटर के तहत जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व सिविल सर्जन रामगढ़ डॉक्टर नीलम चौधरी से जिले के अलग-अलग प्रखंडों में स्थित अस्पताल/ नर्सिंग होम/ स्वास्थ्य केंद्र आदि में जन्म ले रही बच्चियों की संख्या की जानकारी ली एवं सिविल सर्जन को नियमित अंतराल पर अलग-अलग क्षेत्रों में जन्म ले रही बच्चियों से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही वैसे क्षेत्र जहां लिंग अनुपात कम हो उन क्षेत्रों में आवश्यक कदम उठाने का भी निर्देश दिया।
बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती नचिकेता मिश्रा के द्वारा उपायुक्त को उनके विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गयी। इस दौरान उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके साथ ही बच्ची के जन्म लेने के अवसर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा भेंट के रूप में पौधा दिया जा रहा है तथा उनसे बेटी के जन्म के अवसर पर स्वयं भी पौधा लगाने की अपील भी की जा रही है। समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली बच्चियों को भी जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित कराने का कार्य किया जा रहा है
बैठक के दौरान उपायुक्त ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अभियान के संदेशों का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस संबंध में उन्होंने उप विकास आयुक्त को मुखिया, जनप्रतिनिधियों आदि को पत्र के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के संदेशों के प्रति लोगों को जागरूक करने की बात कही। इसके साथ ही उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को समय-समय पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के विषय में बात करते हुए कहा कि लोगों को पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों के प्रति जागरूक किया जाए उन्हें यह बताया जाए कि भ्रूण जांच पूरी तरह से गैरकानूनी है एवं ऐसा करने वाले किसी भी व्यक्ति पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी है।