33.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित बैठक का...

खूंटी – उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित बैठक का आयोजन

आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कोल्ड चेन के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही की जाने वाली तैयारियों के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा एएनसी, इम्यूनाइजेशन, इंस्टिट्यूशनल डिलीवरी आदि बिंदुओं पर चर्चा करने के क्रम में सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि इस दिशा में उचित रूप से कार्य किये जाने चाहिए। इसमें उपायुक्त द्वारा बताया गया कि इन मानकों में सुधार आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्रखण्डों में ए. एन. एम/सहियाओं/सेविकाओं का प्राशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए। ताकि तकनीकी जानकारियां ग्रहण कर उनके द्वारा धरातल पर बेहतर कार्य किये जाय।

Most Popular

Recent Comments