13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeBiharएक मुख्यमंत्री के पर्सनल टेलर फुटपाथ पर

एक मुख्यमंत्री के पर्सनल टेलर फुटपाथ पर

इनसे मिलिए, ये हैं मो युनूस। युनूस जी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के पर्सनल टेलर हुआ करते थे। उनके परिवार के अन्य सदस्य की तरह युनूस जी भी उनके साथ उनके आवास एक देशरत्न मार्ग में ही रहते थे। कर्पूरी जी के साथ 20 साल तक रहे तो जैसी सादगी वे उनमें देखते थे वैसी ही सादगी अपना लिए। जीवन कभी भी ईमानदारी से डिगे नहीं। एक बार खादी भंडार में नौकरी मिली तो मैनेजर से झगड़ा हो गया क्योंकि मैनेजर क्वालिटी से समझौता कर काम करने कह रहा था। काम छोड दिये फिर कभी समझौता नहीं किया। आज भी खुद्दारी से सडक किनारे फुटपाथ पर ही कपडा सिलाई करते हैं। सचिवालय के पास ही टूटी कुर्सी पर बैठकर पुरानी सिलाई मशीन लेकर ये कुर्ता-पायजामा और बंडी सिलते हैं। ये एक देशरत्न मार्ग ( जो अभी कर्पूरी संग्रहालय बन चुका है) के पास झोपडी में किसी तरह रहते हैं लेकिन बहुत खुश रहते हैं। इन्हें देखकर महसूस नहीं होगा कि जिन कर्पूरी जी के नाम पर बिहार-यूपी में राजनीति होती है उनके पर्सनल टेलर रहे व्यक्ति आज इस स्थिति में रहते हैं। इनसे वादा किया है कि अगला कुर्ता पायजामा इनसे ही सिलवाउंगा। आप भी इनकी मदद करें। अच्छा लगेगा। इनको देखकर यह भी सीख मिलती है कि दुनिया में ईमानदार और खुद्दार लोगों की कमी नहीं हैं। न्यूज़ सोर्स रविशंकर उपाध्याय , पटना

Most Popular

Recent Comments