15.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

खूंटी – उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

आज समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में सोहराई पर्व एवं बिरसा जयंती के आयोजन से सम्बंधित बैठक हुई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर किसी प्रकार के समारोह आयोजन नहीं किया जाएगा। बैठक में खूंटी व अड़की प्रखण्ड के ग्रामीणों संवाद कर उनकी समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि ग्रामीण स्तर पर सरकार द्वारा क्रियान्वित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य ग्रामीण एवं स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करने के साथ- साथ बुनियादी सेवाओं में बढ़ोतरी करना है। साथ ही सुव्यवस्थित ढंग से ग्रामीण जीवन में व्यापक बदलाव लाने की जरूरत है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सकें। ताकि गांव तथा गांव के लोग सशक्तिकरण की दिशा में अग्रसर हो सकें।
मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया पंचायत व ग्राम स्तर पर समस्याओं का निराकरण किया जाना चाहिए। इसके लिए पंचायत सेवक, रोजगार सेवक व जनसेवकों की अहम भूमिका है। इसके साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सहकारिता विभाग के अधिकारियों, रेंज ऑफिसर व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रत्येक प्रखण्ड में बैठक आयोजित किये जायेंगे।

Most Popular

Recent Comments