रांची – चान्हो थाना क्षेत्र के मदरसा गाव में सड़क किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले चोर गिरोह के सदस्य को रविवार की रात चान्हो पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक पिकअप वैन के साथ पकड़ा है। पकड़ा गया चोरी का आरोपित असरार अंसारी केरेडारी हजारीबाग के बुंडू गाव का रहने वाला है। बरामद पिकअप वैन में चोरी का डीजल लदा हुआ है।
बताया जा रहा है कि रविवार की रात करीब ढाई बजे मदरसा चौक के निकट चोर गिरोह के चार-पाच सदस्य वहा खड़े ट्रकों से गैलन में डीजल की चोरी कर उसे पिकअप वैन में लोड कर रहे रहे थे। इसी बीच वहा पश्चिम बंगाल से ट्रक लेकर पहुंचे बलसोकरा गाव के दो ट्रक चालकों अमीन अंसारी व अफाक अंसारी ने उन्हें डीजल चोरी करते हुए देखा और पकड़ने का प्रयास किया, तो चोरों ने उनपर हमला करते मारपीट कर घायल कर दिया। इस दौरान चालकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद शोर सुनकर वहा ग्रामीणों जमा हो गए और असरार अंसारी को पकड़ कर धुनाई भी की।
लेकिन, उसके दो साथी भागने में सफल रहे। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चान्हो थाने की पुलिस ने असरार अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पिकअप वैन और उस पर लदे डीजल भरे व खाली गैलन को जब्त कर लिया। वहीं, चोरों की मारपीट से घायल चालक व खलासी का पुलिस ने चान्हो सीएचसी में इलाज कराया। इधर, डीजल चोरी से प्रखंड क्षेत्र में ट्रक खड़ा करने वाले चालकों को इससे काफी परेशानी हो रही थी। अब उन्हें उम्मीद है कि चोर गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। न्यूज़ सोर्स झारखण्ड रिपोर्टर्स