जिला के उपायुक्त सह अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम श्री सूरज कुमार के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन में आज तीसरा नेत्र जांच शिविर का आयोजन राममनोहर लोहिया नेत्रालय में किया गया। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित नेत्र शिविर में 9 नेत्र रोगियों का निःशुल्क मोतियाबिन्द ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण सम्पन्न हुआ। टिनप्लेट लेडिज वेल्फेयर एसोसियेशन के संयोजन में आयोजित नेत्र शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह तथा टीएमएच की नेत्र चिकित्सक डॉ. पूनम सिंह ने नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया। ऑपरेशन सत्र के दौरान बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में जिला अंधापन निवारण अभियान की नोडल पदाधिकारी उपसमाहर्ता स्मिता नागेशिया, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह सदस्य राकेश मिश्र मुख्य रूप से उपस्थित थे। 16 नवम्बर, सोमवार को नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी, जिसके पश्चात उन्हें आवश्यक दवा, चश्मा के साथ आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर विदा किया जायेगा।