37.1 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025
HomeBiharभागलपुर : यूको दीवार काटकर बैंक से 9 लाख 29 हजार 879...

भागलपुर : यूको दीवार काटकर बैंक से 9 लाख 29 हजार 879 रुपये की चोरी,छानबीन में जुटी पुलिस

भागलपुर:जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के ताड़र स्थित यूको बैंक में अज्ञात बदमाशों ने दीवार काटकर बैंक से 9 लाख 29 हजार 879 रुपये की राशि की चोरी कर ली।घटना सोमवार देर रात की बताती जा रही है।
स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह हुई।इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।घटना की जानकारी मिलते ही सन्हौला थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह बदल बल के साथ मौके पर पहुंचे।
थोड़ी देर बाद कहलगांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रेषु कृष्ण और भागलपुर एसएसपी आशीष भारती पुलिस फोर्स के साथ तारड यूको बैंक पहुंचें।इसके बाद घटना की छानबीन शुरू हुई।
पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।पुलिस टीम के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड को भी काम में लगाया गया।लेकिन अभी तक किसी भी बैंक चोरों की पता नहीं चल पाया।वहीं यूको बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक में 9 लाख ₹29 हजार 879 रुपये था।

Most Popular

Recent Comments