18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDumkaदुमका - समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी,पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा की...

दुमका – समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी,पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त राजेश्वरी बी,पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा की अध्यक्षता में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक की गयी।बैठक में छठ पूजा के आयोजन से संबंधित विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि छठ पूजा के आयोजन को लेकर सरकार द्वारा जो गाइड लाइन जारी किया गया है,उसका अक्षरसः अनुपालन किया जाय।सरकार द्वारा अगर इस संबंध में फिर से कोई दिशा निदेश प्राप्त होता है तदनुरूप अग्रतर दिशा निदेश जारी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि तालाब,डैम,पोखर,नदी में छठ पूजा की अनुमति नहीं होगी।उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है।किसी भी प्रकार का स्टॉल, मेला,लाइटिंग,बैरिकेडिंग लगाने की भी अनुमति नहीं होगी।उन्होंने कहा कि दीपावली की ही तरह छठ पूजा में भी सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे जलाने की अनुमति नहीं होगी।पूर्व में छठ पूजा कमिटियां द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता था लेकिन इस बार किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि छठ पूजा कमेटी के साथ बैठक कर सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दें। लोगों को बताएं कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए यह गाइडलाइन जारी किया गया है।डीजे,लाइटिंग पूर्णतः बैन रहेगा।उन्होंने कहा कि एरिया वाइज टीम बनाकर लोगों को गाइड लाइन के बारे में जानकारी दें।

Most Popular

Recent Comments