विश्व कैंसर व मधुमेह दिवस को लेकर जिला अंतर्गत सदर अस्पताल सहित तमाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 17 नवंबर से 21 नवंबर 2020 तक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में ओरल कैंसर, मधुमेह व उच्च रक्तचाप की जांच कर इलाज के लिए आवश्यक परामर्श दिया जाएगा। यह जानकारी सिविल सर्जन, खूंटी डाॅ प्रभात कुमार ने देते हुए आमलोगों से अधिक से अधिक संख्या में जांच शिविर में आकर चिकित्सकीय सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।
इसी क्रम में आज सदर अस्पताल में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इसमें महिलाओं व पुरुषों के मघुमेह, रक्तचाप व अन्य रोगों की जांच कर आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।
एक दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन – विश्व कैंसर व मधुमेह दिवस के अवसर पर लोगों को जागरुक करने के उद्येश्य से 23 नवंबर को बिरसा काॅलेज, खूंटी परिसर स्थित हाॅकी मैदान में क्रिकेट व बैडमिंटन मैच का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी एनसीडी सेल, खूंटी के नोडल पदाधिकारी डाॅ आर प्रसाद ने देते हुये बताया कि इस मैच में चार- चार टीमें भाग लेंगी। खिलाड़ियों में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कर्मी शामिल होंगे।