झारखंड सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में दिनांक 15 नंवबर 2020 से 14 जनवरी 2021 तक चलने वाले टी.बी हारेगा, देश जीतेगा अभियान का आज उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत के द्वारा शुभारंभ किया गया । उप विकास आयुक्त ने कहा कि कोविड महामारी के कारण टी.बी के मरीजों के पहचान एवं इलाज में उतनी तत्परता नही रह पाई, जिसे इस अभियान के तहत सुनिश्चित किया जाएगा। उप विकास आयुक्त द्वारा अभियान के तहत जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को झारखंड सरकार के द्वारा निहित निर्देशानुसार कार्य करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का निदेश दिया गया ।
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर ए के लाल ने बताया गया कि भारत सरकार के END T.B STRATEGY के तहत वर्ष 2025 तक पूरे राष्ट्र में यक्ष्मा बीमारी का उन्मूलन लेना है। इस महत्वकांक्षी योजना में समाज के विभिन्न वर्गों का सहयोग अपेक्षित है । इसके तहत 15 नवंबर 2020 से दिनांक 14 जनवरी 2021 तक जिले में चलने वाले अभियान के तहत विभिन्न चरणों में पूर्व से चल रहे आईपीएचएस कार्यक्रम के साथ-साथ यक्ष्मा खोज अभियान होम टू हाउस टी.बी मरीजों को चिन्हित करते हुए सभी मरीजों को जांच, यक्ष्मा संक्रमित मरीजों का उपचार एवं उपचार मरीजों का निक्षय पोर्टल एवं निक्षय औषधि पोर्टल में प्रविष्टि करना है। साथ ही उपचार के बाद मरीजों को निक्षय पोषण योजना का लाभ डी.बी.टी के माध्यम से उनके बैंक खातों में भुगतान से संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ आर एन झा, एसीएमओ डॉ साहिर पाल, डॉ बीएन उषा तथा अन्य चिकित्सक/स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।