38.1 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - विश्व शौचालय दिवस जागरुकता अभियान का समापन समारोह का आयोजन

खूंटी – विश्व शौचालय दिवस जागरुकता अभियान का समापन समारोह का आयोजन

आज उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति, खंूटी श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर विश्व शौचालय दिवस जागरुकता अभियान का समापन समारोह का आयोजन किया गया।
मौके पर उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति, खंूटी ने विश्व शौचालय दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए लोगों से शौचालय के निर्माण, रख रखाव व उपयोग के प्रति विशेष रुप से जागरुक होने की अपील की।
समारोह में उपायुक्त द्वारा सात दिवसीय जागरुकता अभियान के दौरान सेल्फी विथ टाॅयलेट, स्वयं का शौचालय स्वयं से रंग-रोगन, शौचालयों के गड्ढों को खाली करने में पहल करने सहित अन्य गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से बेहतर प्रदर्शन करने वाले 12 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों में मुखिया, जलसहिया एवं स्वच्छाग्रही शामिल हुए।
सम्मानित किये गये प्रतिभागियों में प्रखण्ड-कर्रा, पंचायत-कर्रा, ग्राम-हंसबेड़ा निवासी होलिका देवी, प्रखण्ड-कर्रा, पंचायत-सुनगी, ग्राम-लुदरू की पार्वती देवी, प्रखण्ड-खूँटी, पंचायत-भण्डरा, ग्राम-चामड़ी निवासी अंजली टुटी , प्रखण्ड-खूँटी, पंचायत-गुटजोरा, ग्राम-कपरिया की एंजेला एक्का, प्रखण्ड-मुरहू, पंचायत-मुरहू, ग्राम-मुरहू की ललिता देवी, प्रखण्ड-मुरहू, पंचायत-कोड़ाकेल, ग्राम-कोड़ाकेल की पुष्पावती देवी, प्रखण्ड-अड़की, पंचायत-पुरनानगर, ग्राम-कपरीया की नम्रता देवी, प्रखण्ड-तोरपा, पंचायत-हुसीर, ग्राम-गोपला निवासी जुगनी देवी, प्रखण्ड-तोरपा, पंचायत-मरचा, ग्राम-मरचा की लोरेंसिया तोपनो, प्रखण्ड-तोरपा, पंचायत-फटका, ग्राम-डेरांग निवासी इलिसबा गुड़िया, प्रखण्ड-रनियाँ, पंचायत-बनई, ग्राम-बनई निवासी कौशल्या देवी, प्रखण्ड-रनियाँ, पंचायत-ताम्बा के मुखिया रोशन कण्डुलना शामिल थेे।
इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता-सह-सदस्य-सचिव द्वारा विश्व शौचालय दिवस की महत्ता पर विशेष रूप से बल दिया गया। उन्होंने शौचालय के उपयोग, रख-रखाव, रिट्रोफिटिंग आदि तथ्यों पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने विश्व शौचालय दिवस पर खूँटी जिले में कार्यरत सभी जलसहियाओं के कार्यों की सराहना की। साथ ही स्वच्छता के सभी आयामों पर ग्रामीणों को जागरूक करने पर बल दिया। उन्होनें कहा जिस थीम (हमारा शौचालय जगमग जगमग) के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी, वह सफलिभुत होता हुआ नजर आ रहा है।

Most Popular

Recent Comments