23.1 C
New Delhi
Thursday, December 26, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - उपायुक्त की अध्यक्षता में रूर्बन मिशन एवं अन्य योजना की...

खूंटी – उपायुक्त की अध्यक्षता में रूर्बन मिशन एवं अन्य योजना की समीक्षात्मक बैठक संपन्न

आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में रूर्बन मिशन, सांसद आदर्श ग्राम योजना एवं आदर्श ग्राम योजना की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त ने रूर्बन मिशन एवं अन्य योजना के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा- निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन का उद्देश्य ग्रामीण एवं स्थानीय स्तर पर आर्थिक विकास को नई गति प्रदान करने के साथ-साथ बुनियादी सेवाओं में बढ़ोतरी करना है। साथ ही सुव्यवस्थित ढंग से ग्रामीण कलस्टरों का सृजन करते हुए ग्रामीण कलस्टरों में व्यापक बदलाव लाने की जरूरत है। ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में समग्र विकास सुनिश्चित करते हुए एकीकृत एवं समावेशी ग्रामीण विकास को बढ़ाया जा सकें।
मौके पर एसएलईसी(स्टेट लेवल एम्पावर्ड कमिटी) के तहत पारित योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में चर्चा की गई। साथ ही बिरहु एवं तिरला ग्राम पंचायत की सम्बन्धित योजनाओं पर विशेष विचार-विमर्श किया गया। उपायुक्त ने कहा कि किये जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही सभी प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारियों द्वारा भी कार्यों का पर्यवेक्षण किया जाना चाहिए।
इसके अलावा उपायुक्त ने स्वच्छता, आर्थिक गतिविधियों से जुड़ा कौशल विकास प्रशिक्षण, कृषि सेवा प्रसंस्करण और संबद्ध गतिविधियां यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन को प्रोत्साहन, खेल, सामाजिक संरचना, समाज कल्याण सहित अन्य कार्यों, सुविधाओं एवं योजनाओं के सफल क्रियान्वयन करते हुए आमजनों को सुविधानुसार ससमय पूर्ण कराने के निर्देश भी दिए।
बैठक के दौरान सांसद आदर्श ग्राम योजना व आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा के क्रम में उन्होंने निर्देशित किया कि सभी संचालित योजनाओं का उचित अनुश्रवण किया जाना चाहिए। ग्रामीणों के हित को ध्यान में रखते हुए एवं उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाबद्घ तरीके से एक समुचित कार्य प्रारूप तैयार कर जल्द से जल्द सभी योजनाओं को पूर्ण करने की दिशा में कार्य करना सुनिश्चित करें।

Most Popular

Recent Comments