ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी स्वेता भारती ने चाइल्डलाइन दुमका टीम के साथ केक काटकर चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम मनाया। साथ ही चाइल्डलाइन के बच्चो द्वारा ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी को दोस्ती स्वरुप फ्रेंडशिप बैंड बांधे गए। मौके पर ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की गई। उन्होंने कहा की बच्चो के सर्वागिण विकाश हेतु भविष्य में भी हर संभव सहयोग किया जायेगा। चाइल्डलाइन टीम को ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया की आपको कभी भी बच्चे से सम्बंधित किसी प्रकार की सहयोग की आवश्यकता हो तो हम और हमारी पूरी टीम आपको सहयोग करेगी। इसके अलावा ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की हर वर्ष यह कार्यक्रम 10-12 दिन तक चलाया जाता हैं। कार्यक्रम में बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ना कार्य किया जाता है। ये कार्यक्रम 14 नवम्बर से 25 नवम्बर तक आयोजन किया जाना है। प्रत्येक दिन अलग – अलग जगह पर कार्यक्रम कर बच्चों को उत्साहित किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकाश मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन चलाया जा रहा है। जिसका नि:शुल्क सहायता फोन नंबर 1098 है। बच्चों से सम्बंधित किसी प्रकार की सहायता हेतु इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा की बच्चें हमारे देश की भविष्य हैं। इनके समुचित देखभाल, विकाश व सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है। बाल संरक्षण से संबंधित किसी प्रकार की सुचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाती है।
इस दौरान ज़िला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चन्द्र, एल० पी० ओ० अनिल मोहन ठाकुर, पोषण अभियान के सुधकार केशरी, अर्पणा कुमारी महिला प्रबंधक म्रिग्लानी साथ ही चाइल्डलाइन दुमका टीम के जिला समन्वयक मधुसुदन सिंह , सलाहकार मो० जीशान अली “कुदरत” टीम मेंबर इब्नुल, अनिल, निकू, शांतिलता उपस्थित थे।